Social Media Profile: CG सीएम और डिप्‍टी सीएम ने छोड़ दिया पद, लेकिन नहीं बदले ज्‍यादातर कैबिनेट मंत्री, अब भी बता रहे हैं खुद को मंत्री

Social Media Profile:

Update: 2023-12-04 14:56 GMT

Social Media Profile:: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में राज्‍य की सत्‍ता में परिवर्तन हो गया है। 3 दिसंबर को चुनाव परिमणाम आने के बाद देर रात में ही मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने राजभवन जाकर अपना इस्‍तीफा सौंप दिया। राज्‍यपाल के निर्देश पर फिलहाल वे कार्यवाहक मुख्‍यमंत्री की भूमिका में हैं। भूपेश कैबिनेट में रहे 9 मंत्री चुनाव हार गए हैं, लेकिन उनका पद का मोह अभी खत्‍म नहीं हुआ। ज्‍यादातर कैबिनेट मंत्रियों की सोशल मीडियो प्राफाइल देखकर तो यही लग रहा है।

राजभवन में इस्‍तीफा देने जाने से पहले ही भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर अपना प्रफोइल बदलकर पूर्व मुख्‍यमंत्री कर लिया था। इसी तरह टीएस सिंहदेव ने भी डिप्‍टी सीएम के आगे पूर्व जोड़ लिया है। भूपेश कैबिनेट में मंत्री रहे जिन नेताओं ने चुनाव जीता है उनमें उमेश पटले और अनिला भेड़‍िया शामिल हैं। दोनों ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से नाम के आगे से मंत्री हटाकर संबंधित विधानसभा क्षेत्र का विधायक लिख लिया है।

इसके विपरीत चुनाव हार चुके ज्‍यादातर मंत्री अब भी सोशल मीडिया में पद पर बने हुए हैं। चुनाव हारने वालों में मोहन मरकाम खुद को कोंडागांव विधायक बता रहे हैं। वहीं, शिव कुमार डहरिया, अमरजीत भगत, ताम्रध्‍वज साहू, गुरु रुद्र कुमार ने अभी तब अपना प्रोफाइल नहीं बदला है। इस सूची में रविंद्र चौबे का नाम भी शामिल है, हालांकि वे नियमित रुप से सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करते हैं। उधर, विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. चरणदास महंत भी सोशल मीडिया में अब भी अध्‍यक्ष बने हुए हैं।

Tags:    

Similar News