Satyanarayan Patel Biography: इंदौर- 5 से कांग्रेस उम्मीदवार सत्यनारायण पटेल को जानें
Satyanarayan Patel Biography: इंदौर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के कांग्रेस के प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ने कहा है कि युवाओं को नौकरी और बेरोजगारी भत्ता प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर ही मिल सकेगा...
Satyanarayan Patel Biography: इंदौर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के कांग्रेस के प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ने कहा है कि युवाओं को नौकरी और बेरोजगारी भत्ता प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर ही मिल सकेगा। रविवार को सत्यनारायण पटेल अपनी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ पर एकत्रित नागरिकों से चर्चा करते हुए उन्हें संबोधित कर रहे थे।
Personal Detail
नाम : सत्यनारायण पटेल
इंदौर-5 (इंदौर)
पार्टी: कांग्रेस Congress
पिता का नाम : रामेश्वर पटेल
उम्र: 51 वर्ष
शिक्षा : 1983 में (माध्यमिक शिक्षा मंडल) भोपाल से 12वीं हायर सेकेंडरी पास की
Criminal Status
सीरीयल नम्बर। आईपीसी की धाराएं व अन्य विवरण
1 188, 34 एफआईआर क्रमांक 180/09, पुलिस थाना हीरानगर, इंदौर, जिला इंदौर म.प्र. दिनांक-26.04.2009 न्यायालय का नाम-न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, इंदौर, जिला इंदौर, म.प्र., प्रकरण क्रमांक.17560/09, आरोप तय होने की तिथि-31.07. 2009
2 147, 148 एफआईआर क्रमांक 96/18, पुलिस थाना-देपालपुर इंदौर, जिला इंदौर, मप्र दिनांक-24.03.2018
3 188 एफआईआर क्रमांक 141/2018, पुलिस थाना-जूनी इंदौर, जिला इंदौर, मप्र, दिनांक-21.03.2018