Rishi Agarwal Biography: गुना की बमोरी से ऋषि अग्रवाल हैं कांग्रेस उम्मीदवार
Rishi Agarwal Biography: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को देखते हुये कांग्रेस पार्टी ने अपने 144 नामों की घोषणा कर दी है. इस सूची में कई दिग्गजों को मैदान को चुनावी मैदान में उतारा है...
Rishi Agrawal (बमोरी)
Rishi Agarwal Biography: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को देखते हुये कांग्रेस पार्टी ने अपने 144 नामों की घोषणा कर दी है. इस सूची में कई दिग्गजों को मैदान को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं कई दलबदलुओं को बड़ा झटका दिया है. इन सबके बीच गुना जिले की बमोरी विधानसभा से कांग्रेस ने ऋषि अग्रवाल को टिकट दिया है.
बताया जा रहा है कि ऋषि अग्रवाल का नाम कमलनाथ के सर्वे में सबसे ऊपर था जिसका लाभ उन्हें मिला. पिता कन्हैयालाल अग्रवाल दो बार भाजपा से विधायक रह चुके हैं. कन्हैयालाल 2008 में चयनित होकर राज्यमंत्री भी बने थे, हालांकि 2013 में निर्दलीय चुनाव हार उसके बाद 2018 में कांग्रेस के टिकिट पर बमोरी से चुनाव हारे थे.