Rebellion in BJP: CG भाजपा में बगावत: भाजपा ने प्रदेश के आधा दर्जन नेताओं को दिखाया बाहर का रास्‍ता, देखें निष्‍कासन आदेश

Rebellion in BJP:

Update: 2023-11-09 12:38 GMT
Rebellion in BJP: CG भाजपा में बगावत: भाजपा ने प्रदेश के आधा दर्जन नेताओं को दिखाया बाहर का रास्‍ता, देखें निष्‍कासन आदेश

Bjp 

  • whatsapp icon

Rebellion in BJP: रायपुर। विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी में बागवत करने वालों के खिलाफ भाजपा ने भी कार्यवाही शुरू कर दी है। पार्टी के अधिकृत प्रत्‍याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे आधा दर्जन नेताओं को पार्टी ने आज 6 साल के लिए निष्‍कासित कर दिया है।

भाजपा से जिस महिला नेत्री को निलंबित किया गया है उनका नाम सावित्री जगत है। सावित्री रायपुर उत्‍तर सीट से टिकट की दावेदारी कर रही थीं, लेकिन पार्टी ने उनके स्‍थान पर पुरंदर मिश्रा को टिकट दे दिया है। इसके बाद सावित्री निर्दलीय प्रत्‍याशी के रुप में चुनाव लड़ रही हैं। भाजपा ने इसे गंभीरता से लेते हुए सावित्री को 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्‍यता से निलंबित कर दिया है।










 


Tags:    

Similar News