रणवीर निक्का की जीवनी | Ranveer Nikka Biography In Hindi

Ranveer Nikka Biography In Hindi | ह‍िमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की नूरपुर विधानसभा सीट से (Nurpur Vidhansabha Election) बीजेपी के सिटिंग विधायक रणवीर सिंह निक्का ने जीत हासिल की. उन्हें 43,679 वोट मिले हैं जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी, कांग्रेस के अजय महाजन को 24 हजार वोट ही प्राप्त हो पाए हैं.

Update: 2023-01-10 10:28 GMT

रणवीर निक्का की जीवनी | Ranveer Nikka Biography In Hindi

Ranveer Nikka Biography In Hindi | ह‍िमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की नूरपुर विधानसभा सीट से (Nurpur Vidhansabha Election) बीजेपी के सिटिंग विधायक रणवीर सिंह निक्का ने जीत हासिल की. उन्हें 43,679 वोट मिले हैं जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी, कांग्रेस के अजय महाजन को 24 हजार वोट ही प्राप्त हो पाए हैं. रणवीर सिंह ने 18,752 के मार्जिन से जीत दर्ज की. 

भाजपा के सामने नूरपुर सीट पर जीत दोहराने की कड़ी चुनौती बनी हुई थी. यहां से भाजपा के सीट‍िंग व‍िधायक रणवीर स‍िंह न‍िक्‍का (BJP Ranveer Singh Nikka) चुनावी मैदान में उतरे थे. कांग्रेस के पूर्व व‍िधायक अजय महाजन (Ajay Mahajan) और आम आदमी पार्टी (AAP) की मनीषा कुमारी (AAP Manisha Kumari) चुनावी दंगल में उतरी थीं. इस सीट पर तीनों प्रत्‍याश‍ियों के बीच मुकाबला बेहद ही द‍िलचस्‍प रहा.

रणबीर सिंह निक्का प्रोफाइल 

  • Party:भारतीय जनता पार्टी
  • S/o: Late Swadesh Singh
  • Age: 33
  • Name Enrolled as Voter in: Nurpur (Himachal Pradesh) constituency , at Serial no 4 in Part no 82
  • Profession:Business
  • Spouse Profession:Business
  • नूरपुर: 6  काँगड़ा
  • स्थायी पता :VPO Kandwal, Tehsil Nurpur Distrct Kangra HP.
  • मोबाइल नंबर :9805210006
  • ईमेल :office.ranbirsinghnikka@gmai.कॉम

नूरपुर व‍िधानसभा में कुल मतदाता 92 हजार से ज्‍यादा

कांगड़ा ज‍िले की नूरपुर विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्‍या 92020 है. इसमें पुरूष मतदाता 46882 हैं तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 45137 है. इसके अलावा 1696 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 93717 है. ह‍िमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 हैं ज‍िनमें पुरूष मतदाता 2780192 और मह‍िला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं.

Tags:    

Similar News