Ramashankar Pyasi Biography: रामपुर बघेलान में कांग्रेस उम्मीदवार बने रामशंकर प्यासी

Ramashankar Pyasi Biography: सतना जिले की रामपुर बाघेलान सीट पर भी टिकट वितरण को लेकर असंतोष के स्वर सुनाई देने के बाद कांग्रेस ने रामशंकर प्यासी को इस सीट से प्रत्याशी घोषित किया है...

Update: 2023-10-27 12:39 GMT

Ramashankar Pyasi (img: FB)

Ramashankar Pyasi Biography: सतना जिले की रामपुर बाघेलान सीट पर भी टिकट वितरण को लेकर असंतोष के स्वर सुनाई देने के बाद कांग्रेस ने रामशंकर प्यासी को इस सीट से प्रत्याशी घोषित किया है

पिछले चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी को ही एक बार फिर उम्मीदवार बनाए जाने से कांग्रेसी नेताओं में नाराजगी गहरा गई है। टिकट के दावेदार रहे पूर्व विधायक ने तो भरे मंच से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए यह तक कह दिया है कि कांग्रेस उनके बिना रामपुर में लड़ाई जीत ही नहीं सकती।

2018 चुनाव के आंकड़े 

2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो रामपुर बघेलान सीट पर कुल 23 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी. लेकिन यहां त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी को जीत मिली थी. बीजेपी के उम्मीदवार विक्रम सिंह को 68,816 वोट मिले तो बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस को यहां पर तीसरे स्थान पर ढकेल दिया.

बहुजन समाज पार्टी के रामलखन सिंह पटेल को 53,129 वोट तो कांग्रेस के रामशंकर प्यासी को 42,501 वोट लेकर तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा. विक्रम सिंह ने यह चुनाव 15,687 मतों के अंतर से जीत लिया. तब के चुनाव में रामपुर बघेलान सीट पर कुल 2,29,932 वोटर्स थे जिसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1,21,070 थी तो महिला वोटर्स की संख्या 1,08,859 थी. कुल 1,78,358 (77.8%) वोटर्स ने वोट डाले.


Full View

Tags:    

Similar News