Padmesh Gautam Biography: पदमेश गौतम को कांग्रेस ने देवतालाब से मैदान में उतारा
Padmesh Gautam Biography: मध्यप्रदेश विधानसभा मऊगंज जिले की देवतालाब सीट (Devtalab Seat) में चाचा-भतीजे के बीच कांटे का मुकाबला देखा जा रहा है. यहां बीजेपी की ओर से विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम चुनावी रण में हैं वहीं मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में उनके सामने कांग्रेस के पद्मेश गौतम हैं....
Padmesh Gautam Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा मऊगंज जिले की देवतालाब सीट (Devtalab Assembly) में चाचा-भतीजे के बीच कांटे का मुकाबला देखा जा रहा है. यहां बीजेपी की ओर से विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम चुनावी रण में हैं वहीं मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में उनके सामने कांग्रेस के पद्मेश गौतम हैं. पद्मेश गौतम और गिरीश गौतम के बीच चाचा-भतीजे का रिश्ता है
इसलिए कांग्रेस ने पद्मेश को उतरा?
चाचा के खिलाफ भतीजे पद्मेश को क्यों मिला टिकट? यह जानने के लिए हमें थोड़ा पीछे जाना पड़ेगा. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बेटे राहुल गौतम लगभग साल भर पहले हुए चुनाव में देवतालाब से जनपद सदस्य का चुनाव लड़ रहे थे. यहीं से पद्मेश गौतम ने भी पर्चा दाखिल कर दिया था.