Nilay Daga Biography: बेतुल से कांग्रेस उम्मीदवार निलय डागा को जानिए
Nilay Daga Biography: बीते सोमवार को भारी लाव लश्कर के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। दोपहर 12 बजे सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विधायक निलय डागा नामांकन दाखिल करने के लिए पैदल ही निकले...
Nilay Daga Biography: बीते सोमवार को भारी लाव लश्कर के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। दोपहर 12 बजे सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विधायक निलय डागा नामांकन दाखिल करने के लिए पैदल ही निकले। सबसे पहले संभवनाथ मंदिर में पूजन अर्चन करने के बाद वे अपने पुराने निवास पर पहुंचे, जहां परिवार के लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।
इसके पश्चात श्री डागा ने छोटे राम मंदिर सहित लल्ली चौक स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना की और बसस्टैंड होते हुए निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। इस दौरान निर्वाचन कार्यालय में विधायक निलय डागा की पत्नी सहित जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुनील शर्मा नामांकन जमा करने निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचे।
Personal Detail
नाम : निलय विनोद डागा
विधानसभा : बैतूल (BETUL)
पार्टी: कांग्रेस Congress
पिता का नाम : विनोद डागा
उम्र: 40 वर्ष
शिक्षा : पोस्ट ग्रेजुएट, मास्टर ऑफ एग्रीकल्चर, वर्ष 2005, यूएसए ओक्लाहोमा यूनिवर्सिटी, 2001 में जेएचकॉलेज बैतूल से एम.कॉम, बराकतुल्ला यूनिवर्सिटी भोपाल, 2001 में एलफिंस्टन कॉलेज मुंबई, मुंबई यूनिवर्सिटी मुंबई से बी.कॉम।