Mithlesh Jain Biography: मुड़वारा से कांग्रेस उम्मीदवार मिथलेश जैन को जानिए
Mithlesh Jain Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में मुड़वारा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मिथलेश जैन चुनावी मैदान में हैं. कल शुक्रवार रैली लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन जमा किया...
Mithlesh Jain Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में मुड़वारा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मिथलेश जैन चुनावी मैदान में हैं. कल शुक्रवार रैली लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन जमा किया।
बता दें कि जैसे -जैसे नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों की भीड़ नामांकन पत्र जमा करने के लिए कलेक्ट्रेट में बढ़ रही है। कलेक्ट्रेट में सुबह से ही गहमागहमी रही।
सीट का इतिहास
मुरवाड़ा विधानसभा सीट मध्य प्रदेशके कटनी जिले में आती है। 2018 में मुरवाड़ा में कुल 49 प्रतिशत वोट पड़े। 2018 में भारतीय जनता पार्टी से संदीप जयस्वाल ने आईएनसी के मिथलेश जैन को 16 वोटों के मार्जिन से हराया था।