Charan Singh Yadav Biography: बिजावर कांग्रेस उम्मीदवार चरण यादव को जानें

Charan Singh Yadav Biography: मध्यप्रदेश में चुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) में कलह मची हुई हैं...

Update: 2023-10-31 16:52 GMT

Charan Singh Yadav (बिजावर)

Charan Singh Yadav Biography: मध्यप्रदेश में चुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) में कलह मची हुई हैं। कही कम है तो कही ज्यादा। प्रत्याशियों के बदलने को लेकर बबाल मचा हुआ है।

इसी क्रम में छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चरण सिंह यादव का विरोध शुरू हो गया है, क्षेत्रीय लोगो और कांग्रेसियों का आरोप है कि चरण सिंह यादव (Charan Singh Yadav) बाहरी प्रत्याशी है इसलिए चरण सिंह यादव की कांग्रेस से टिकट काटकर किसी स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देनी चाहिए।

आपराधिक इतिहास

रेत कारोबारी चरण सिंह यादव पर बड़ामलहरा उपचुनाव के दौरान भगवां थाने में 29 अक्टूबर की रात धारा 147, 323, 294, 186 और 506 आईपीसी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में चरण सिंह यादव की ओर से बिजावर के अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय मनीष शर्मा की अदालत में अग्रिम जमानत का आवेदन वकीलों के माध्यम से पेश किया गया।

यहां सुनवाई के बाद एडीजे मनीष शर्मा ने उक्त आवेदन खारिज कर दिया है। इस दौरान यूपी और एमपी नंबर के चार पहिया वाहन पर चरण सिंह के लीगल एडवाइजर सहित अन्य नजदीकी सहयोगी सुबह से बिजावर अदालत पहुंच गए थे।

अग्रिम जमानत के आवेदन पर दोपहर बाद सुनवाई आरंभ हुई और अग्रिम जमानत का आवेदन निरस्त कर दिया गया है।

2008 में बसपा से लड़ा था विधानसभा चुनाव

चरण सिंह ने 2008 का विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में पन्ना सीट से लड़ा था। बड़ामलहरा उपचुनाव के दौरान 28 अक्टूबर 2020 को उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी।

Tags:    

Similar News