CG: 9 को CM भूपेश पेश करेंगे अपनी सरकार का चौथा बजट.. 854 तारांकित प्रश्न.. 114 ध्यानाकर्षण और 10 स्थगन के साथ हंगामेदार होगा सत्र

Update: 2022-03-05 10:45 GMT

रायपुर 5 मार्च 2022। सात मार्च से शुरु हो रहा बजट सत्र में विपक्ष के तेवर तल्ख़ रहेंगे। कुल 1682 प्रश्न लगाए गए हैं जिनमें से 854 तारांकित जबकि 828 अतारांकित प्रश्न हैं।राज्य सरकार 9 मार्च को बजट पेश करेगी। 9 मार्च को ठीक साढ़े बारह बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो वित्त विभाग के भार साधक मंत्री भी हैं वे बजट पेश करेंगे।इसके पहले सात मार्च को अनुपूरक बजट पटल पर रख दिया जाएगा। ऑनलाइन प्रश्न लगाए जाने की परंपरा को अच्छा प्रतिसाद मिला है। सदस्यों ने 90 फ़ीसदी प्रश्न याने 1499 ऑनलाईन पूछे हैं। बजट सत्र में 114 ध्यानाकर्षण,10 स्थगन, 139 के तहत चार विषयों पर चर्चा,सात अशासकीय संकल्प,शून्यकाल की 16 सूचनाएँ और 45 याचिकाओं पर चर्चा होनी है।

Tags:    

Similar News