CG Leader of Opposition: छत्तीसगढ़ में डॉ. चरणदास महंत बनाए गए नेता प्रतिपक्ष
CG Leader of Opposition:
CG Leader of Opposition: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत को कांग्रेस विधायक दल को नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुना गया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह आदेश जारी किया है।
बता दें कि तीन पहले पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कांग्रेस विधायकों के साथ रायपुर में रायशुमारी की थी। बैठक के बाद माकन ने बताया था कि विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष तय करने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दी है।
जाने कौन हैं डॉ. चरण दास महंत
चरण दास महंत का जन्म चांपा के पास सारागांव में 13 दिसंबर 1954 को हुआ। पारिवारिक पृष्ठभूमि खेती-किसानी वाली थी। माँ भी खेती में हाथ बटाती थीं। जीवन में संघर्ष और अनुशासन ही काम आता है, यह सीख उन्हें बचपन से ही माता-पिता ने दी थी। । पिताजी बेहद अनुशासन प्रिय थे। वे बताते हैं कि चौथी कक्षा में पढ़ाई करते वक्त एक बार गुरूजी सही जवाब न देने के कारण उन्हें छड़ी से पीट रहे थे, तभी पिता बिसाहू दास जी सामने से निकले। उन्होंने न तो गुरूजी को रोककर मुझे बचाया और न ही कारण पूछा। बस इतना ही कहा कि गुरूजी, बच्चे को अच्छी शिक्षा दीजिएगा, और आगे बढ़ गए। बड़े होकर समझ आया कि यह अपने कार्य में मेहनत, अनुशासन और बड़ों के सम्मान की सीख थी।
राजनीति मिली विरासत में
चरणदास महंत के पिता, स्वर्गीय श्री बिसाहू दास महंत एक प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता होने के अलावा चांपा के पूर्व कांग्रेस विधायक और राज्य मंत्री रहे। 1952 में जीतना शुरू करने के बाद से वे कभी चुनाव नहीं हारे। वे लगातार छह बार विधायक चुने गए जब तक कि 1978 में उनकी मृत्यु नहीं हो गई।
चरणदास की रुचि थी पढ़ाई-लिखाई में
चरण दास महंत की प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव में ही हुई। आठवीं कक्षा में वे बिलासपुर पढ़ने चले गए। मध्य प्रदेश के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के अंतर्गत मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय से उन्होंने बीएससी किया। मास्टर्स की डिग्री भी ली। फिर एम ए, एलएलबी और पीएचडी भी की। प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हुए और नायब तहसीलदार चुने गए।
राजनैतिक सफर
महंत के राजनीतिक जीवन का प्रारंभ मध्य प्रदेश विधानसभा के साथ शुरू हुआ।वह 1980 से 1990 तक दो कार्यकाल के लिए विधानसभा सदस्य रहे। 1993 से 1998 के बीच वह मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रहे। 1998 में उनके राजनीतिक करियर का एक अहम पड़ाव साबित हुआ। इस साल वह 12वीं लोकसभा के लिए चुने गए। 1999 में उनकी कामयाबी का सफर जारी रहा और वह 13वीं लोकसभा के लिए भी चुने गए। महंत 2006 से 2008 तक छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे। इसके बाद 2009 में वह 15वीं लोकसभा के लिए भी चुने गए। 6 अगस्त, 2009 वह पब्लिक अंडरटेक्गिंस के सदस्य रहे। जबकि 31 अगस्त को विज्ञान और प्रौद्योगिकी समिति के भी सदस्य बनाए गए। महंत मनमोहन सिंह सरकार में राज्य मंत्री, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का पदभार संभाला। 23 सितंबर, 2009 को, वह संसद सदस्यों के वेतन और भत्ते पर बनी संयुक्त समिति के अध्यक्ष नियुक्त किए गए। 2014 के लोकसभा चुनाव में कोरबा सीट पर उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। 2018 में वे पार्टी की चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष बने। 2018 में ही प्रदेश की सक्ती विधानसभा सीट से प्रचंड बहुमत से जीते और 4 जनवरी 2019 से छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष बनाए गए।
संघर्ष से बने मंजे राजनेता
पहली बार महंत को विधायकी इतनी आसानी से मिली कि उन्हें लगा राजनीति आसान है। पर धीरे-धीरे समझ आया कि यह शह, मात और घात का खेल है। कब उलटफेर हो जाए, पता ही नहीं चलता। महंत कहते हैं कि पक्का कबीरपंथी हूं इसलिए सब झेल जाता हूँ। राजनीति के अलावा 'कबीर चिंतन', 'हिन्दू कहे मोहे राम प्यारा मुसलमान रहमान', 'छत्तीसगढ़ के सामाजिक-धार्मिक आंदोलन' का लेखन, प्रकाशन किया। छत्तीसगढ़ महतारी नामक फिल्म भी बनाई। आदिवासियों के उत्थान को छत्तीसगढ़ के विकास की आधारशिला मानते हैं और इसके लिए विभिन्न उपाय नाटक, नृत्य - गीत आदि कार्यक्रम समय-समय पर कराते हैं।
कौन-कौन है चरण दास महंत के परिवार में
चरण दास महंत के परिवार में पत्नी ज्योत्सना महंत जो स्वयं भी कोरबा से सांसद हैं, तीन बेटियां सुरभि, सुप्रिया और भानुप्रिया और एक बेटा सूरज महंत हैं। परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताना हर आम इंसान की तरह उन्हें भी बहुत प्रिय है।चरण दास महंत 11 बार चुनाव लड़ चुके हैं, विधानसभा, लोकसभा के सदस्य भी रह चुके हैं। वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष भी हैं, अब राजनीति में आगे उनकी इच्छा राज्यसभा में जाने की है। फिलहाल वे छत्तीसगढ़ की सेवा में व्यस्त हैं