CG कोंडागांव न्यूज़: 25 छात्राओं से बर्बरता: हेडमास्टर सहित तीन शिक्षक सस्पेंड, छात्राओं के हाथ में खौलता हुआ तेल डालने वाले मामले में बड़ी कार्रवाई

Update: 2023-12-09 06:37 GMT

कोंडागांव। स्कूल में गंदगी फैलाने के आरोप में 25 छात्राओं के हाथ मे खौलता हुआ तेल डालने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। जांच के बाद हेडमास्टर सहित तीन शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही एक सफाई कर्मी को भी बर्खास्त कर दिया गया है।

दरअसल, ये पूरा मामला कोंडागांव के माकड़ी ब्लाक के मिडिल स्कूल केरावही का है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल में गंदगी फैलाने का आरोप लगाकर 25 छात्राओं के हाथ को खौलते हुए तेल में जलाया गया। शाला के उपनायक ने शिक्षकों के कहने पर इस घटना को अंजाम दिया। घटना में छात्राओं के हाथ जल गए। बच्चे रोते हुए अपने घर पहुंचे और इसकी जानकारी जब अपने परिजनों को दी तो जमकर हंगामा हुआ।

परिजनों ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की। DEO ने मामले को गंभीरता से लिया और इसकी जांच के आदेश दिए। जांच के बाद हेडमास्टर जोहर मरकाम, शिक्षक मिताली वर्मा, और शिक्षक पूनम ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है। 

Tags:    

Similar News