CG Congress Legislature Party: सीजी विधायक दल की बैठक: नेता प्रतिपक्ष के बंगले पर जुटे कांग्रेस नए और पुराने विधायक, भाजपा ने भी बनाई रणनीति...
CG Congress Legislature Party: छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित भाजपा और कांग्रेस विधायकों की पहली बैठक आज हुई है। भाजपा विधायक दल की बैठक विधानसभा में सीएम के कक्ष में हुई। वहीं, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के बंगले पर हो रही इस बैठक में पुराने वरिष्ठ विधायक भी शामिल हैं। बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण और अनुपूरक बजट को लेकर पार्टी की रणनीति तय की जाएगी।
CG Congress Legislature Party: रायपुर। छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा की बैठक आज से शुरू हो गई है। कार्यवाही के पहले दिन विधायकों का शपथ ग्रहण और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हुआ। दोपहर करीब दो बजे तक चली इस प्रक्रिया के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही का आज पहला दिन था ऐसे में सदन के अंदर माहौल बेहद खुशनुमा रहा, लेकिन कल से ऐसा नहीं रहेगा। सदन में कल राज्यपाल का अभिभाषण होगा। सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। इसके साथ ही विपक्ष की तरफ से सरकार पर हमलों का दौर शुरू होगा।
सदन के अंदर दोनों पक्षों के विधायकों की रणनीति क्या होगी इसकी रुप रेखा तय करने के लिए आज भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के विधायकों की बैठक हुई। भाजपा विधायक दल की बैठक विधानसभा में हुई। इस दौरान नए और पुराने विधायकों का परिचय भी हुआ। पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक विपक्ष की तरफ से होने वाले हमलों का जवाब देने की जिम्मेदारी वरिष्ठ विधायकों को सौंपी गई है। इसके साथ ही नए विधायकों को अनुशासन में रहते हुए बोलने के लिए कहा गया है।
इधर, कांग्रेस विधायक दल की बैठक डॉ. महंत के शंकर नगर स्थित बंगले में हुई। इसमें नवनिर्वाचित विधायकों के साथ ही रविंद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अबकर और धनेंद्र साहू सहित अन्य वरिष्ठ विधायक भी शामिल हुए। कांग्रेस विधायकों की बैठक भी परिचय के साथ हुई। बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सदस्यों को मुद्दों के आधार पर सदन में सरकार को घेरने की बात कही। पार्टी सूत्रों के अनुसार नए विधायकों को वरिष्ठ विधायकों का अनुसारण करने की सलाह दी गई है। राज्यपाल का अभिभाषण और अनुपूरक बजट सदन में प्रस्तुत होने के बाद पार्टी तय करेगी इस कितना हमलावर होना है।