आशीष बुटेल की जीवनी | Ashish Butail Biography In Hindi

Ashish Butail Biography In Hindi : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री बृज बिहारी लाल बुटेल के सुपत्र आशीष बुटेल का जन्म 9 जनवरी, 1980 को हुआ. उनका विवाह श्रीमती कनिका भुल्लर से हुआ है.

Update: 2023-01-16 11:36 GMT

आशीष बुटेल की जीवनी | Ashish Butail Biography In Hindi

Ashish Butail Biography In Hindi : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री बृज बिहारी लाल बुटेल के सुपत्र आशीष बुटेल का जन्म 9 जनवरी, 1980 को हुआ. उनका विवाह श्रीमती कनिका भुल्लर से हुआ है. इनकी एक सुपुत्री है. उन्होंने सिम्बोयसिस कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय पुणे से वाणिज्य स्नातक की उपाधि प्राप्त की. यह वर्ष 2011 से 2013 तक लोकसभा युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे हैं.

आशीष बुटेल वर्ष 2014 से हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हैं. वह वर्ष 2017 में पहली बार हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए और प्राक्कलन एवं ग्रामीण योजना समितियों के सदस्य रहे. वह दिसम्बर, 2022 में 14वीं विधानसभा के लिए पुनः निर्वाचित हुए. आशीष बुटेल जिला कांगड़ा बॉस्केटबाल संघ के अध्यक्ष हैं. उनकी सामाजिक कार्यों तथा अध्ययन में विशेष रूचि है.

  • नाम आशीष बुटेल
  • पार्टी कांग्रेस
  • आयु 42 वर्ष
  • लिंग पुरुष
  • शैक्षिक योग्यता स्नातक
  • प्रोफेशनल व्यवसाय व्यापार
  • आपराधिक मामले 0
  • देनदारियां ₹ 76,000,000
  • चल संपत्ति ₹ 9,610,000
  • अचल संपत्ति ₹ 293,000,000
  • संपत्ति ₹ 303,000,000
  • कुल आय ₹ 1,760,000

42 वर्षीय आशीष बुटेल 2022 के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पालमपुर सीट से INC विधायक हैं. चुनाव आयोग में दाखिल शपथ पत्र के अनुसार आशीष बुटेल का पेशा व्यापार और शिक्षा स्नातक है.

चुनाव आयोग को सौंपे गए शपथ पत्र में आशीष बुटेल ने अपनी कुल संपत्ति Rs 30.3 crore रुपए घोषित की है, इसमें Rs 96.1 lakh रुपए की चल संपत्ति और Rs 29.3 crore करोड़ रुपए की अचल संपत्ति शामिल है. आशीष बुटेल पर आपराधिक मामलों की बात करें तो उनके ऊपर कुल 0 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Tags:    

Similar News