Aatif Aqeel Biography: चाचा की जगह कांग्रेस ने भतीजे आतिफ अकील को भोपाल उत्तर से उतारा

Aatif Aqeel Biography: भोपाल में कांग्रेस का मजबूत किला कही जाने वाली भोपाल उत्तर सीट पर इस चुनाव में चेहरा और हालात दोनों बदले हुए हैं। 6 बार के विधायक आरिफ अकील के बजाए इस बार उनके बेटे आतिफ चुनाव लड़ रहे हैं...

Update: 2023-10-29 05:04 GMT

Aatif Aqeel (img: Google)

Aatif Aqeel Biography: भोपाल में कांग्रेस का मजबूत किला कही जाने वाली भोपाल उत्तर सीट पर इस चुनाव में चेहरा और हालात दोनों बदले हुए हैं। 6 बार के विधायक आरिफ अकील के बजाए इस बार उनके बेटे आतिफ चुनाव लड़ रहे हैं। आतिफ के उम्मीदवार घोषित होने के बाद से आरिफ के भाई आमिर अकील नाराज हैं। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नासिर इस्लाम भी बगावती तेवर दिखा रहे हैं।

बता दें कि कांग्रेस द्वारा जारी की गई दूसरी सूची में भोपाल की उत्तर विधानसभा से विधायक आरिफ अकील के मंझले बेटे आतिफ अकील को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी यहां भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा को अपनी पहली सूची में ही प्रत्याशी बना चुकी है.

भोपाल की उत्तर विधानसभा कांग्रेस का गढ़ है. यहां साल 1998 से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरिफ अकील ही विधायक बनते आ रहे हैं, लेकिन विधायक आरिफ अकील स्वास्थ्य कारणों की वजह से 2023 में होने जा रहे चुनाव से दूरी बनाने का मन बना चुके थे. 

 जग जाहिर हुई परिवार की आपसी फूट

अगस्त 2015 में उत्तर विधानसभा में आयोजित हुए सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान विधायक आरिफ अकील ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में अपने मंझले बेटे आतिफ अकील के नाम की घोषणा कर दी थी. विधायक अकील की इस घोषणा के साथ ही उनके परिवार की आपसी फूट जग जाहिर हो गई थी. उनके छोटे भाई और बड़े बेटे ने उत्तराधिकारी के नाम पर विरोध जता दिया था. विधायक अकील के भाई ने यह तो कह दिया था कि घुटना पेट की तरफ ही मुड़ता है, जबकि उनके बड़े बेटे ने भी मंच पर ही ताल ठोंक दी थी. फैमली विवाद के बावजूद कांग्रेस ने यहां से आरिफ अकील के मंझले बेटे को अपना प्रत्याशी बना दिया है

Tags:    

Similar News