परेश रावल बने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के नए अध्यक्ष….पूर्व लोकसभा सांसद भी रह चुके है…

Update: 2020-09-10 06:36 GMT

मुंबई 10 सितम्बर 2020 अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और शानदार अभिनय से फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने वाले अभिनेता परेश रावल को नेशनल स्कूल ऑफ ड्राम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिनेता और पूर्व लोकसभा सांसद परेश रावल को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) का प्रमुख नियुक्त किया है.

इसकी जानकारी गुरुवार को केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा दी गई. प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट किया- “प्रख्यात कलाकार परेश रावल को महामहिम राम नाथ कोविंद द्वारा एनएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. उनकी प्रतिभा का लाभ देश के कलाकारों एवं छात्रों को मिलेगा. हार्दिक शुभकामनाएं.”

परेश रावल केवल अभिनय ही नहीं बल्कि राजनीति में भी हाथ आजमा चुके हैं. वह भारतीय जनता पार्टी की टिकट से अहमदाबाद ईस्‍ट संसदीय क्षेत्र से सांसद भी रहे हैं. उन्‍होंने लगभग हर शैली की फिल्‍मों में काम किया है और हर तरह के किरदारों को निभाया है. चाहे वह खलनायक का किरदार हो या फिर कॉमेडियन का, उन्‍होंने लगभग अपने हर रोल से सभी का दिल जीता. अपने बेहतरीन अभिनय के लिए परेश रावल कई अवॉर्ड जीत चुके हैं.

Tags:    

Similar News