केवल मिनट की देर.. और प्रश्न नहीं पूछ पाए वरिष्ठ सदस्य बृजमोहन अग्रवाल.. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने नहीं दी अनुमति

Update: 2021-03-04 00:30 GMT

रायपुर,4 मार्च 2021। ठीक 11 बजे प्रश्नकाल शुरु हुआ, पहला सवाल वरिष्ठ सदस्य बृजमोहन अग्रवाल का था, आसंदी से उनका नाम पुकारा गया लेकिन उस वक्त बृजमोहन अग्रवाल सदन में नहीं थे, आसंदी ने अगले प्रश्न के लिए डॉ कृष्णमूर्ति बांधी का नाम लिया।

जैसे ही डॉ कृष्णमूर्ति बांधी प्रश्न पूछने के लिए खड़े हुए, बृजमोहन अग्रवाल सदन में पहुँचे। वरिष्ठ सदस्य बृजमोहन अग्रवाल ने आते ही प्रश्न पूछने की क़वायद की तो नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया ने आसंदी से व्यवस्था का आग्रह किया और कहा

“आपने दूसरे सदस्य को पुकार लिया है.. अब ये कैसे पूछ सकते हैं..व्यवस्था दीजिए”

इस के बाद अध्यक्ष चरणदास महंत ने वरिष्ठ सदस्य बृजमोहन अग्रवाल को प्रश्न पूछने की अनुमति नही दी। वरिष्ठ सदस्य बृजमोहन अग्रवाल का यह प्रश्न नगरीय निकाय विभाग से जूड़ा हुआ था, जिसमें रायपुर नगर निगम क्षेत्र में मोर ज़मीन मोर मकान प्रधानमंत्री आवास योजना और बीएसयूपी के तहत बने मकान की जानकारी और आबंटन सुची की जानकारी के साथ यह जानकारी भी माँगी गई थी कि कितने लोगों को सुची से क्रम तोड़कर आबंटन किया गया है।

Tags:    

Similar News