OMG: सारा अली खान की हो गई ऐसी हालत, सिर पर घास की पोटली रखकर घूमती आई नजर….देखें VIDEO

Update: 2020-05-27 08:30 GMT
OMG: सारा अली खान की हो गई ऐसी हालत, सिर पर घास की पोटली रखकर घूमती आई नजर….देखें VIDEO
  • whatsapp icon

मुंबई 27 मई 2020. अभिनेत्री सारा अली खान ने अपना ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अलग- अलग राज्यों के अपने अनुभव दिखाए हैं। सारा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “नमस्ते दर्शकों, लॉकडाउन के दौरान। एपिसोड 1: भारत ‘स्टेट’ ऑफ माइंड।” वीडियो की शुरुआत में सारा बिहार में हैं, जहां वो अपने सिर पर घास की पोटली रखकर घूमती हैं। इसके बाद सारा राजस्थान में ऊंट की सवारी करती हैं। वीडियो में सारा की मां अमृता सिंह भी नजर आती हैं। वीडियो में सारा बनारस की गलियों में भी घूमती दिख रहा हैं। साथ ही उत्तराखंड के पहाड़ों के बीच हेलीकॉप्टर से यात्रा भी करती दिख रही हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में आरती करती नजर आईं।

Tags:    

Similar News