NTPC ने एक दिन में हाईएस्ट प्रोडक्शन का बनाया कीर्तिमान, दर्ज किया 977.07 मिलियन यूनिट का उच्चतम दैनिक सकल उत्पादन; छत्तीसगढ़ का लारा, कोरबा एवं सीपत ने हासिल किया 100 प्रतिशत पीएलएफ़

Update: 2020-07-29 10:45 GMT
NTPC ने एक दिन में हाईएस्ट प्रोडक्शन का बनाया कीर्तिमान, दर्ज किया 977.07 मिलियन यूनिट का उच्चतम दैनिक सकल उत्पादन; छत्तीसगढ़ का लारा, कोरबा एवं सीपत ने हासिल किया 100 प्रतिशत पीएलएफ़
  • whatsapp icon

NPG.NEWS

रायपुर, 29 जुलाई 2020। देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने 28 जुलाई 2020 को 977.07 मिलियन यूनिट का उच्चतम दैनिक सकल उत्पादन दर्ज किया। एनटीपीसी के कुल उत्पादन में उसकी सहायक एवं संयुक्त उपक्रम कंपनियों से उत्पन्न विद्युत उत्पादन भी सम्मिलित है।

इसके पांच पावर स्टेशन – जिसमें लारा, कोरबा एवं सीपत छत्तीसगढ़ से, तालचेर कनिहा ओड़िशा से और कोलडेम हाइड्रो हिमाचल प्रदेश ने असाधारण प्रदर्शन करते हुये इस दिन 100% प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) हासिल किया। एनटीपीसी का पिछला सर्वश्रेष्ठ दैनिक प्रदर्शन 12 मार्च 2019 को 935.46 मिलियन यूनिट था।

62910 मेगावाट की कुल स्थापित क्षमता के साथ, एनटीपीसी समूह के पास कुल 70 पावर स्टेशन हैं, जिसमें से 24 कोयला आधारित, 7 संयुक्त चक्रीय गैस / तरल ईंधन, 1 हाइड्रो, 13 नवीकरण ऊर्जा के साथ 25 सहायक और संयुक्त उपक्रम पावर स्टेशन हैं।

Similar News