मध्यप्रदेश में अब शिव-राज.. प्रदेश में चौथी बार मुख्यमंत्री बनने वाले पहले शख़्स.. शपथ के तुरंत बाद बोले “मेरी पहली प्राथमिकता कोरोना से मुक़ाबला है.. बाक़ी सब बाद में”

Update: 2020-03-23 17:10 GMT

रायपुर,23 मार्च 2020। आख़िरकार मध्यप्रदेश में शिव राज के राज की वापसी हो गई है। शाम विधायक दल की बैठक में शिवराज चौहान का नाम घोषित हुआ और राजभवन में शिवराज चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। शिवराज चौहान ने अकेले ही शपथ ली है।मध्यप्रदेश की राजनीति में किसी व्यक्ति को चार बार मुख्यमंत्री बनने का अवसर हासिल यदि हासिल हुआ तो शिवराज चौहान ही हैं।
शपथ लेने के ठीक बाद मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा –
“आपकी शुभकामनाओं के लिए ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद। मेरी सबसे पहली प्राथमिकता कोविड19 से मुक़ाबला है। बाक़ी सब बाद में..”
इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विट किया और उस पर लिखा –
“जिन 22 पूर्व विधायकों ने अपनी पार्टी की सदस्यता त्याग कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है, मैं उन साथियों के प्रति आभार प्रकट करता हूँ और उन्हें धन्यवाद देता हूँ।मैं उन्हें आश्वस्त करता हूँ कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा और उनके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा।”

Similar News