GOOD NEWS-‘कोरोना के उपचार के लिए मिली एक दवा.. अब तक उपलब्ध दवाओं में सबसे है असरकारक..भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद को सौंपी गई सिफ़ारिश” देखिए यह खबर… जानिए दवा का नाम

Update: 2020-03-23 13:54 GMT

रायपुर,23 मार्च 2020। कोविड 19 जिसे कोरोना भी कहा जा रहा है, उसके संक्रमण से बचने के लिए केंद्र सरकार ने हर संभव ताक़त झोंकी है। सर्वोच्च प्राथमिकता पर नागरिकों का सेल्फ आईसोलेशन है, जिसके लिए केंद्र ने सख़्त एडवाइज़री जारी की है।वायरस संक्रमण से उपचार की क़वायद में भी युद्ध स्तर पर अनुसंधान जारी है। इसके लिए गठित विशेष दल ने हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा को मौजुदा हालत में सर्वाधिक प्रभावी माना है, और इसे बतौर उपचार लागू किए जाने की सिफ़ारिश की है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद याने इंडियन कौंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च ने कोविड 19 के उपचार के लिए विशेष राष्ट्रीय कार्यबल गठित किया है, जो इस वायरस से लड़ने या कि उसे निष्प्रभावी करने की क़वायद कर रहा है।
मौजुदा स्थितियों में इस विशेष राष्ट्रीय कार्यबल ने कोविड 19 याने कोरोना के उच्च जोखिम वाले मामलों में हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को बतौर उपचार अपनाए जाने की सिफ़ारिश सौंपी है।
यहाँ यह स्पष्ट कर दें कि, मौजुदा स्थितियों में उपलब्ध उपचार के साधनों में इसे सबसे प्रभावी माना गया है, लेकिन यह कोविड 19 याने कोरोना का रामबाण उपचार नहीं है, उस उपचार की तलाश जारी है।

Tags:    

Similar News