20-माह की धनिष्‍ठा मौत के बाद भी 5 को दे गई ‘नई ज़िन्दगी’……. सबसे कम उम्र में शरीर दान करने वाली बनी बच्ची… खेलते-खेलते पहली मंजिल से गिर गयी थी नीचे

Update: 2021-01-14 05:59 GMT
20-माह की धनिष्‍ठा मौत के बाद भी 5 को दे गई ‘नई ज़िन्दगी’……. सबसे कम उम्र में शरीर दान करने वाली बनी बच्ची… खेलते-खेलते पहली मंजिल से गिर गयी थी नीचे
  • whatsapp icon

नई दिल्‍ली 14 जनवरी 2021। 20 महीने की धनिष्ठा मौत के बाद मिसाल बन गयी। इस नन्ही बच्ची ने मौत के बाद पांच लोगों का अंगदान कर नयी जिंदगी दी। दिल्ली के रोहिणी की रहने वाली ये बच्ची 11 जनवरी को ब्रेन डेड हो गयी थी। मौत के बाद बच्ची ने अंगदान कर सबसे कम उम्र की कैडेवर डोनर बन गई है। गुड़िया ने मरणोपरांत पांच मरीजों को अपने अंग दिये हैं। इस छोटी बच्‍ची का हर्ट, लीवर, दोनों किडनी एवं दोनों कॉर्निया सर गंगाराम अस्पताल ने निकाल कर पांच रोगियों में प्रत्यारोपित किए है.

8 जनवरी की शाम को धनिष्ठा अपने घर की पहली मंजिल पर खेलते हुए नीचे गिर गई एवं बेहोश हो गई थी. उसे तुरंत उसे सर गंगाराम अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद भी बच्ची को बचाया नहीं जा सका. 11 जनवरी को डॉक्टरों ने बच्ची को ब्रेन डेड घोषित कर दिया, मस्तिष्क के अलावा उसके सारे अंग अच्छे से काम कर रहे थे. शोकाकुल होने के बावजूद भी बच्ची के माता-पिता, बबिता एवं आशीष कुमार ने अस्पताल अधिकारियों के समक्ष अपनी बच्ची के अंग दान की इच्छा जाहिर की. बच्‍ची के पिता आशीष के अनुसार, “हमने अस्पताल में रहते हुए कई ऐसे मरीज़ देखे जिन्हे अंगों की सख्त आवश्यकता है. हालांकि हम अपनी धनिष्ठा को खो चुके हैं लेकिन हमने सोचा कि अंग दान से उसके अंग न सिर्फ मरीज़ो में जिन्दा रहेंगे बल्कि उनकी जान बचाने में भी मददगार सिद्ध होंगे.

Tags:    

Similar News