The Kerala Story: पश्चिम बंगाल में बैन हुई 'द केरला स्टोरी', जानिए क्या है वजह?

The Kerala Story: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विवादित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाने का सोमवार को आदेश दिया, ताकि ‘नफरत और हिंसा की किसी भी घटना’ को टाला जा सके।

Update: 2023-05-08 13:46 GMT

The Kerala Story: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विवादित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाने का सोमवार को आदेश दिया, ताकि ‘नफरत और हिंसा की किसी भी घटना’ को टाला जा सके। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। यह नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए है।' 

बता दें कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही The Kerala Story विवादों में है। इस फिल्म के ट्रेलर में दावा किया गया था कि 32 हजार लड़कियां केरल से गायब हो गईं और उन्होंने बाद में आईएसआईएस ज्वाइन कर लिया था। फिल्म में किए गए इस दावे पर घमासान मच गया। कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने इस फिल्म की कहानी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हमारे केरल की कहानी नहीं है.” वहीं अन्य दलों ने भी इसे प्रोपगैंडा मूवी करार दिया है।

दूसरी तरफ, बीजेपी खुलकर इस फिल्म का समर्थन कर रही है और यहां तक कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार में भी इस फिल्म की चर्चा जोरों पर रही है इसके पहले, फिल्म की रिलीज रोकने को लेकर केरल हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए केरल हाई कोर्ट ने ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य सचिवालय में इस फैसले की घोषणा की। यह घोषणा ममता बनर्जी द्वारा आरोप लगाए जाने के कुछ ही मिनट बाद आई कि "बीजेपी कश्मीर फाइल्स की तर्ज पर बंगाल पर एक फिल्म की फंडिंग कर रही है।" मुख्यमंत्री ने राज्य के मुख्य सचिव को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि फिल्म को राज्य में चल रहे स्क्रीन से हटा दिया जाए। ममता बनर्जी ने कहा कि यह निर्णय बंगाल में शांति बनाए रखने, अपराध और हिंसा से घृणा करने वाली किसी भी घटना से बचने के लिए लिया गया है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल का यह फैसला तमिलनाडु के मल्टीप्लेक्स द्वारा रविवार से विवादास्पद फिल्म की स्क्रीनिंग रद्द करने के एक दिन बाद आया है। तमिलनाडु के थियेटर्स ने कानून और खराब सार्वजनिक प्रतिक्रिया का हवाला देते हुए स्क्रीनिंग नहीं करने की घोषणा की थी।

बता दें कि सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म में 32 हजार से ज्यादा केरल महिलाओं का इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) में शामिल हो जाने की कहानी बताई गई है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा ब्रेन वॉश कर जिहाद के इस्तेमाल करके केरल की युवा हिंदू महिलाओं को इस्लाम में परिवर्तित किया जाता है। उसके बाद उन्हें अफगानिस्तान और सीरिया जैसे देशों में ले जाया जाता है। सिनेमाघरों में लोग इस फिल्म को देखने काफी अधिक संख्या में जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News