Public holiday: खुशखबरीः सार्वजनिक अवकाश घोषित, इन राज्यों में 13 मई को रहेगी छुट्टी, जानिए आखिर क्यों?...

Public holiday: khushkhabri: लोकसभा चुनावा 2024 के चैथे चरण में 10 राज्यों में 96 सीटों पर मतदान होना है। 13 मई को इन राज्यों में वोट डाले जाएंगे...

Update: 2024-05-08 13:06 GMT

Public holiday नई दिल्ली। लोकसभा चुनावा 2024 के चौथे चरण में 10 राज्यों में 96 सीटों पर मतदान होना है। 13 मई को इन राज्यों में वोट डाले जाएंगे। इन राज्यों में चुनाव को देखते हुये सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। चौथे चरण के लिए कुल 1717 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश की लोकसभा सीटों में चुनाव हैं उनमें आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीट, बिहार 5, जम्मू एवं कश्मीर 1, झारखंड 4, मध्यप्रदेश 8, महाराष्ट्र 11, ओडिशा 4, तेलंगाना 17, उत्तरप्रदेश 13, पश्चिम बंगाल 8 सीट शामिल है।

उत्तरप्रदेश के कई जिलों में 13 मई को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। दरअसल, 13 मई लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 लोकसभा सीटों में मतदान होना है। मतदान को देखते हुए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। यूपी में जिन 13 लोकसभा में मतदान होंगे उनमें अकबरपुर, बहराइच, धौराहरा, इटावा, खीरी फर्रूखाबाद, हरदोई ,कन्नौज, कानपुर, मिश्रिख, शाहजहांपुर, सीतापुर और उन्नाव सीट है। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।

बिहार के कई जिलों में 13 मई को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। दरअसल, 13 मई लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 5 लोकसभा सीटों में मतदान होना है। मतदान को देखते हुए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। बिहार में जिन पांच लोकसभा में मतदान होंगे उनमें दरभंगा, बेगूसराय, मुंगेर, समस्तीपुर व उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र है।

मध्यप्रदेश के कई जिलों में 13 मई को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 13 मई लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 8 लोकसभा सीटों में मतदान होना है। मतदान को देखते हुए सार्वजानिक अवकाश घोषित किया गया है। एमपी में जिन आठ लोकसभा में मतदान होंगे उनमें देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा है। 

झारखंड के कई जिलों में 13 मई को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। दरअसल, प्रदेश में 13 मई लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 4 लोकसभा सीटों में मतदान होना है। मतदान को देखते हुए सार्वजानिक अवकाश घोषित किया गया है। झारखंड में जिन 4 लोकसभा में मतदान होंगे उनमें सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा, पलामू सीट शामिल है। ये चारों लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। चार लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव में कुल 45 प्रत्याशी मैदान में हैं।


Tags:    

Similar News