Kolkata Doctor Case: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की हत्या पर टास्क फोर्स का गठन

Kolkata Doctor Case: सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय टास्क फोर्स गठित करने का आदेश दिया है।

Update: 2024-08-20 10:54 GMT

Kolkata Doctor Case: सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय टास्क फोर्स गठित करने का आदेश दिया है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की तीन सदस्यीय न्यायिक पीठ ने इस मामले पर खेद जताते हुए देशभर में डॉक्टरों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की है।

राष्ट्रीय टास्क फोर्स का गठन

मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा, "यह अपराध सिर्फ एक अस्पताल में रेप और हत्या का मामला नहीं है, बल्कि यह पूरे भारत में डॉक्टरों की सुरक्षा के प्रणालीगत मुद्दे से संबंधित है। इस घटना के बाद महिला डॉक्टर अपने काम पर जाने से डर रही हैं।" कोर्ट ने डॉक्टरों के लिए सुरक्षा उपायों पर सिफारिशें तैयार करने के लिए राष्ट्रीय टास्क फोर्स के गठन का आदेश दिया है।

टास्क फोर्स में कौन-कौन शामिल?

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित टास्क फोर्स में नौसेना चिकित्सा सेवा के एडमिरल आर सरीन, डॉ डी नागेश्वर रेड्डी, दिल्ली AIIMS के निदेशक डॉ एम श्रीनिवास, बेंगलुरु के निमहंस अस्पताल की डॉ प्रतिमा मूर्ति, जोधपुर AIIMS के डॉ गोवर्धन दत्त पुरी, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल की डॉ सोमिकरा रावत और जेजे ग्रुप ऑफ अस्पताल की पल्लवी सैपले सहित 9 विशेषज्ञ शामिल किए गए हैं। यह टास्क फोर्स डॉक्टरों की सुरक्षा सहित अन्य संबंधित मामलों पर विचार कर आवश्यक सिफारिशें तैयार करेगी।

CBI से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने CBI टीम से 22 अगस्त तक स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी आदेश दिया है, जिसमें अब तक की गई कार्रवाई की पूरी जानकारी शामिल होनी चाहिए। कोर्ट ने पीड़िता की पहचान उजागर करने पर भी गहरी चिंता जताई और कहा कि यह कानून का उल्लंघन है।

अस्पताल की सुरक्षा CISF और CRPF के हाथों में

अस्पताल की सुरक्षा में लापरवाही को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को आरजी कर अस्पताल की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपने का निर्देश दिया है।

डॉक्टरों से हड़ताल समाप्त करने की अपील

सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों से हड़ताल समाप्त कर जल्द से जल्द काम पर लौटने की अपील की है। कोर्ट ने कहा कि हड़ताल से सबसे अधिक प्रभाव उन लोगों पर पड़ता है जिन्हें चिकित्सा देखभाल की सबसे अधिक आवश्यकता होती है।

महिला डॉक्टर की हत्या का मामला

9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर का शव मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टर की हत्या से पहले रेप की पुष्टि हुई थी। मामले में पुलिस ने संजय रॉय नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और CBI इस मामले की गहन जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News