Ghaziabad Road Accident : एनएच 9 पर बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, 15 वर्षीय बच्चे की मौत

Ghaziabad Road Accident : गाजियाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर दिल्ली की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने बिजली के खंभे को टक्कर मार दी और वहीं पर बैठे एक शख्स को भी कार से टक्कर लगी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई...

Update: 2023-08-25 08:33 GMT

Accident 

Ghaziabad Road Accident : गाजियाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर दिल्ली की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने बिजली के खंभे को टक्कर मार दी और वहीं पर बैठे एक शख्स को भी कार से टक्कर लगी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

कार से बिजली के खंभे को लगी टक्कर के बाद कार सवार युवक और बिजली का खंभा गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया। दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर एक तेज रफ्तार आ रही कार ने अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे को टक्कर मार दी। उसी वक्त टिंकू नाम का एक 15 साल का बच्चा पास में ही मौजूद था, जिसको कार से टक्कर लगी और वह बुरी तरीके से घायल हो गया।

आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके साथ- साथ बिजली का पोल टूट कर गिरने से राम उजागर नाम का एक व्यक्ति भी इसकी चपेट में आ गया और घायल हो गया। कार चालक अशरफ अली, जो मुरादाबाद का रहने वाला है, वह भी इस दुर्घटना में घायल हो गया।

पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि कार बहुत ही ज्यादा स्पीड में थी जिसके कारण यह हादसा हुआ है और इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है और कार चालक समेत दो लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News