Dr Ganesh Baraiya: 3 फीट के डॉक्टरः हाइट कम हुआ तो क्या हुआ, हौसला पहाड़ जैसा...सुप्रीम कोर्ट तक लड़कर MBBS में प्रवेश लिया और बन गए डॉक्टर

Dr Ganesh Baraiya: बिना किसी डर के अपने लक्ष्य के पीछे भागते रहो तो सफलता मिल ही जाती है.और इसे सच कर दिखाया गुजरात के रहने वाले गणेश बरैया ने. केवल तीन फीट के कद वाले गणेश बरैया के लिए डॉक्टर बन पाना मुश्किल था. लेकिन आज वह गुजरात के भावनगर अस्पताल में एक इंटर्न हैं

Update: 2024-03-07 07:52 GMT

Dr Ganesh Baraiya: कहते हैं सफलता उन्हें ही मिलती है जो अपने सपनों का पीछा करता है. बिना किसी डर के अपने लक्ष्य के पीछे भागते रहो तो सफलता मिल ही जाती है.और इसे सच कर दिखाया गुजरात के रहने वाले गणेश बरैया ने. केवल तीन फीट के कद वाले गणेश बरैया के लिए डॉक्टर बन पाना मुश्किल था. लेकिन आज वह गुजरात के भावनगर अस्पताल में एक इंटर्न हैं.

कम कद के चलते MBBS में नहीं मिला था दाखिला  

जानकारी के मुताबिक़, तीन फीट के 23 वर्षीय गणेश बरैया गुजरात के भावनगर में ट्रेनी डॉक्टर बन गए हैं. लेकिन कुछ सालों पहले ये सफर आसान नहीं था. जब 6 साल पहले जब उन्होंने यह सफर शुरू किया था तब काफी संघर्ष करना पड़ा था. 2018 में गणेश बरैया ने नीट की परीक्षा दी थी लेकिन अच्छे अंक आने के बावजूद उन्हें उनकी कम हाइट के चलते एडमिशन नहीं दिया गया. डॉ. गणेश बरैया ने बताया कि "मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की समिति ने मुझे यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि मेरी ऊंचाई 3 फीट है और मैं आपातकालीन मामलों को संभाल नहीं पाऊंगा"

सुप्रीम कोर्ट तक लड़नी पड़ी लड़ाई 

डॉ. गणेश बरैया को कद के चलते रिजेक्ट तो कर दिया लेकिन वो हार नहीं माने. इसके बाद उन्होंने अपने स्कूल के प्रिंसिपल के मदद और भावनगर कलेक्टर के निर्देश पर इस मामले को लेकर गुजरात हाई कोर्ट गए. लेकिन वहां दो महीने के बाद केस हार गए. गणेश बरैया ने उसके बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और 2018 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में आया. 2019 में गणेश बरैया ने एमबीबीएस के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज, भावनगर में प्रवेश लिया.

सरकारी अस्पताल में बने डॉक्टर

3 फुट के गणेश बरैया ने सभी बाधाओं को पार करते हुए हाल ही में सरकारी मेडिकल कॉलेज, भावनगर से अपनी एमबीबीएस पूरी कर ली है. और आज भावनगर सरकारी अस्पताल में ही  डॉक्टर बन गए हैं. डॉ. गणेश बरैया की सफलता की लड़ाई सभी के लिए प्रेरणादायक है. 

Tags:    

Similar News