Aaj ka Mausam 29 December 2023: दिल्ली-एनसीआर में ठंड और कोहरे का सितम जारी, जानें देशभर के मौसम का हाल

Aaj ka Mausam 29 December 2023: उत्तर भारत में कोहरा और सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.

Update: 2023-12-29 04:28 GMT

Aaj ka Mausam 29 December 2023: उत्तर भारत में कोहरा और सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. उधर मध्य प्रदेश और बिहार में भी ठंड से लोग परेशान हैं. कोहरे के चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात ठप सा हो गया है. 

इसी बीच मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का सितम और बढ़ेगा. कोहरे के चलते दिल्ली में 80 से ज्यादा ट्रेनें 4 से 13 घंटे तक देरी से चल रही है. वहीं कोहरा का असर हवाई सफर पर भी पड़ा है और 271 फ्लाइट्स पर इसका असर पड़ा है. वहीं करीब डेड़ दर्जन उड़ानों को रद्द किया गया है. जबकि एक फ्लाइट को डाइवर्ट करना पड़ा है. वहीं 191 उड़ानें लेट हुई हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज (शुक्रवार) से ठंड बढ़ेगी. तापमान में गिरावट के साथ शीतलहर चलने की भी संभावना है. प्रादेशिक मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. वहीं पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली में अगले दो दिनों तक कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रह सकता है. जबकि 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कल यानी शनिवार की सुबह तक उत्तर और मध्य भारत में घना कोहरा रहने की संभावना है. बता दें कि पिछले तीन दिनों से उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला है. बुधवार को सबसे ज्यादा कोहरा छाया रहा.

पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है. जिसका असर मैदानी इलाकों में पड़ रहा है और यहां शीतलहर चल रही है. कश्मीर में कई स्थानों पर पारा शून्य से नीचे चला गया है और पानी के स्रोत जम गए हैं. हरियाणा और पंजाब में भी ठिठुरन बढ़ गई है. गुरुवार की सुबह भी घने कोहरे के चलते कई स्थानों पर दृश्यता शून्य तक रह गई. इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित रहा.

वहीं हिमाचल प्रदेश में 30 और 31 दिसंबर को ऊंच्च पर्वतीय 8 जिलों में भारी बर्फबारी की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलेत मौसम में बदलाव आने की संभावना है. मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ बना रहेगा. वहीं 1 जनवरी के बाद से मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में भी मौसम के साफ बने रहने की उम्मीद है.

Tags:    

Similar News