मुंगेली दोहरा हत्याकांड मामला .. हत्यारोपी माने जा रहे पति का शव तालाब से बरामद .. पुलिस करा सकती है डायटम टेस्ट

Update: 2020-09-15 08:15 GMT

मुंगेली,15 सितंबर 2020। समीपस्थ ग्राम लगरा में दोहरे हत्याकांड के मामले में लापता हुए पति की तलाश गाँव के तालाब में जाकर ख़त्म हुई जहां पति का तैरता शव मिला है। रहस्यमय तरीक़े से हुई घटना से इलाक़े में सनसनी है। विदित हो कि लगरा निवासी कृषक 45 वर्षीय बसंत चंद्राकर की पत्नी 42 वर्षीया लता और दो वर्षीय बच्चे का शव सुबह घर पर शव मिला था।शवों को धारदार हथियार से घातक चोटें पहुँचाई गई थी।वहीं पति बसंत फ़रार था, पुलिस को संदेह था कि पति ने ही यह नृशंस हत्या की है।
बसंत चंद्राकर और लता चंद्राकर के आठ बच्चे हैं,और मारा गया दो वर्षीय बच्चा सबसे छोटा था। संदेही और फरार बसंत चंद्राकर के पिता इतवारी ने घटना के ब्यौरे को लेकर बताया था कि, सात बच्चे हमारे पास सो रहे थे। बड़ा बेटा बहू और छोटा पोता एक साथ थे। सुबह लाशो की जानकारी मिली।
पुलिस इस मामले में रहस्यमय तरीक़े से लापता बसंत की तलाश कर रही थी लेकिन उसका कोई पता नहीं चल रहा था।
अब से कुछ देर पहले ग्रामीणों ने सूचना दी कि, बसंत का शव गाँव के तालाब के उपर तैर रहा है। इस शव के मिलने के बाद गुत्थी और उलझ गई है। पुलिस डायटम टेस्ट करा सकती है।डायटम टेस्ट यह स्थापित करता है कि मृत्यु पानी में हुई या बाहर।

Tags:    

Similar News