सूरजपुर में मार्केट दोपहर दो बजे हो जाएगा बंद..शराब दुकानें छ बजे बंद होंगी..भोजनालय और ढाबा रात 9 बजे बंद

Update: 2021-04-09 04:01 GMT

सूरजपुर,9 अप्रैल 2021। ज़िले में प्रभावी धारा 144 को और सख़्त करते हुए कलेक्टर रणवीर शर्मा ने बाज़ार का समय दोपहर दो बजे तक सीमित कर दिया है। हालाँकि भोजनालय और ढाबों को रात नौ बजे तक की छूट है जबकि शराब दुकानें शाम छ बजे बंद कर दी जाएँगी।
कलेक्टर रणवीर शर्मा ने बताया
“कोरोना संक्रमण को देखते हुए एहतियात निर्णय लिया गया है, अब भोजनालय ढाबों को छोड़कर सभी दुकानें सुबह छ बजे खुलेंगी और दो बजे बंद हो जाएँगी, जबकि भोजनालय और ढाबों को रात नौ बजे बंद करना होगा, शराब दुकानें भी सुबह नौ से शाम छ तक ही संचालित होंगी,हालाँकि कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का सख़्ती से पालन करते हुए दुकान के सामने रात आठ बजे तक दुध बेचा जा सकेगा”
समय के प्रतिबंधों से पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर मुक्त रखे गए हैं।

Tags:    

Similar News