MP LokSabha Chunav 2024 Result Live: मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर कौन है आगे, कौन पीछे, किसने मारी बाजी, जाने पल-पल का पूरा अपडेट NPG.NEWS पर

Update: 2024-06-03 17:51 GMT
Live Updates - Page 2
2024-06-04 08:36 GMT

खजुराहो से प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा जीत गए

खजुराहो से बीजेपी उम्मीदवार और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा जीत गए हैं. वीडी शर्मा दूसरी बार सांसद बने है. उनका मुकाबला इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार राजा भैया प्रजापति से था. 

2024-06-04 08:32 GMT

इंदौर में नोटा को मिले एक लाख 25 हजार वोट

इंदौर ने नोटा का भी रिकार्ड बना लिया है. यहाँ नोटा को एक लाख 25 हजार से अधिक वोट मिले हैं. नोटा दूसरे नंबर पर है. वहीँ सबसे ज्यादा वोट 5 लाख 79 हजार 137 वोटों की लीड से इंदौर भाजपा उम्मीदवार जीत गए है.

2024-06-04 08:29 GMT

इंदौर में भाजपा की जीत हुई

इंदौर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी जीत गए हैं.  शंकर लालवानी को 5 लाख 79 हजार 137 वोटों से जीत मिली है. उन्होंने अपना पिछला रिकार्ड तोड़ दिया है. पिछली बार शंकर लालवानी 5 लाख 47 हजार वोटों से जीते थे. 

2024-06-04 08:25 GMT

गुना से जीते ज्योतिरादित्य सिंधिया 

मध्य प्रदेश की गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जीत जीत हैं. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह को 4 लाख से अधिक वोटों से हराया है.

2024-06-04 08:22 GMT

शहडोल में भाजपा की जीत 

शहडोल सीट में भाजपा के जीतने की उम्मीद है. अभी के रुझानों के अनुसार भाजपा ने उम्मीदवार हिमाद्री सिंह को 4 लाख 28 हजार से ज्यादा वोट मिल चुके हैं. वहीं कांग्रेस के फुंदेलाल को सिर्फ 1 लाख 90 हजार वोट मिले हैं. 

2024-06-04 08:19 GMT

शिवराज सिंह चौहान  6 लाख वोट से आगे 

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने 6 लाख वोट से आगे हैं. 

2024-06-04 08:17 GMT

रतलाम से अनीता नागर सिंह चौहान की हुई जीत 

रतलाम से बीजेपी प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान जीत गई हैं. अनीता नागर एक लाख से ज्यादा वोटों से जीती है. 

2024-06-04 07:14 GMT

इंदौर में  135095 लोगों ने नोटा को वोट दिया

इंदौर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार शंकर ललवानी को 774449 वोट मिले हैं. वही 135095 लोगों ने नोटा को वोट दिया है. 

2024-06-04 06:28 GMT

उज्जैन आलोट से दूसरे चरण का परिणाम जारी

उज्जैन आलोट लोकसभा सीट के दूसरे चरण का परिणाम जारी हो चुका है. भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार से काफी आगे हैं. अनिल फिरोजिया को 88125 वोट मिले हैं.

Tags:    

Similar News