Bhopal News: भोपाल स्कूल में महिला टीचर ने बच्चे से दबवाए पैर! वीडियो वायरल, सफाई सुनकर भड़क गए लोग

Bhopal News: भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक सरकारी स्कूल से एक शिक्षिका की शर्मनाक करतूत सामने आई है, जहां पढ़ाई के लिए गए बच्चों से एक शिक्षिका ने अपने पैर दबवाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षिका ने भी इस मामले में सफाई दी है।

Update: 2025-08-10 06:48 GMT

Bhopal News: भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक सरकारी स्कूल से एक शिक्षिका की शर्मनाक करतूत सामने आई है, जहां पढ़ाई के लिए गए बच्चों से एक शिक्षिका ने अपने पैर दबवाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षिका ने भी इस मामले में सफाई दी है।

छात्र से पैर दबाते शिक्षिका का वीडियो वायरल 

यह पूरा मामला गांधी नगर के साशकीय महात्मा गांधी स्कूल का है। बताया जा रहा है कि जब सभी बच्चे अपनी अपनी कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे, तो कक्षा चौंथी में बच्चे पढ़ाई के बजाए शिक्षिका के पैर दबा रहे थे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने अपनी भड़ास निकालनी शुरु कर दी। लोग शिक्षिका को खरी खोटी सुनाने लगे। 

शिक्षिका का सामने आया बयान

वीडियो के वायरल होते ही शिक्षिका का भी इस मामले में बयान सामने आया है। शिक्षिका ने कहा कि 'जब वह कक्षा में आ रही थी, तो बाहर टूटे टाइल्स में फंसकर उनका पैर मुड़ गया था और वह गिर गई थी। जिसके बाद बच्चों ने उन्हें उठाया और कुर्सी पर बैठाया। तभी एक छात्र ने पैर दबाकर दर्द को कम करने की कोशिश की।' वहीं इस मामले में अन्य शिक्षकों ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। 

 जर्जर स्थिति में कई सरकारी स्कूल

साशकीय महात्मा गांधी स्कूल में शिक्षिका का पैर दबाते वीडियो वायरल होने के बाद मध्यप्रदेश की शिक्षा प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ऐसे कई सरकारी स्कूल है, जो कि एक दम जर्जर स्थिति में है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।   


Tags:    

Similar News