लॉकडाउन ब्रेकिंग : देखिये किन-किन जिलों में लॉकडाउन बढ़ाया गया… त्योहार के मद्देनजर 2 दिन मिलेगी राहत…जिला प्रशासन की तरफ से जारी हुआ आदेश

Update: 2020-07-28 10:39 GMT

बिलासपुर/कोरबा 29 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद अलग-अलग जिलों से लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी किया जा रहा है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और कोरबा के अलावे कई अन्य जिलों से 6 अगस्त तक लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

हालांकि बकरीद और राखी के मद्देनजर 29 और 30 जुलाई को 4-4 घंटे के लिए किराना दुकानों को छूट दी गयी है। किराना दुकानों में ही सेवईयां और राखी की बिक्री होगी। सेवईयों और राखी के लिए अलग-अलग से दुकान खोलने की इजाजत नहीं दी गयी है। राज्य सरकार ने कल ही कोरोना की समीक्षा के बाद 6 अगस्त तक के लिए कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया था।

कोरबा कलेक्टर किरण कौशल और बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर ने इस बाबत आज आदेश जारी किया है। इससे पहले रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन और दुर्ग कलेक्टर सर्वेश भूरे ने कल देर रात ही आदेश जारी कर दिया था।

Tags:    

Similar News