गुदड़ी के लाल : सब्जी वाले का बेटा बना 10वीं में स्टेट टॉपर….96.20 फीसदी अंकों के साथ 500 में 481 नंबर बटोरे…. कहा, चाहता हूं बड़ा अफसर बनना…लेकिन…

Update: 2020-05-26 14:33 GMT

पटना 26 मई 2020। प्रतिभा कभी हालात की मोहताज नहीं होती…तभी तो बिहार में एक सब्जी वाले के बेटे ने कमाल कर दिया। आज बिहार बोर्ड के जारी हुए रिजल्ट में रोहताज जिला के सब्जी दुकानदार सुभाष सिंह के बेटे हिमांशु राज स्टेट टॉपर बने। हिमांशु ने कुल 500 अंक में से 481 अंक हासिल किये हैं। वो जनता हाईस्कूल तेनुअज में पढ़ता है। रोहतास जिला के दिनारा प्रखंड के तेनुअज पंचायत में रहने वाले हिमांशु ने ये कामयाबी 14-14 घंटे की पढ़ाई के बाद हासिल की है।

हिमांशु बेहद गरीब परिवार से हैं और वह अपने पिता के साथ सब्जी बेचते थे. पढ़ने की लगन ऐसी थी कि काम से वक्त निकालकर 14 घंटे पढ़ाई करता थी. हिमांशु का ख्वाब सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है. उन्होंने बताया- “मैं हर रोज 14 घंटे कड़ी मेहनत करता था। उम्मीद थी कि अच्छे नंबर मिलेंगे लेकिन टॉप करना किसी सपने के सच होने जैसा है। मेरा सपना सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है।” पिता कहते हैं बेटे के सपने को पूरा करने के लिए आर्थिक स्थिति को आड़े नहीं आने दूंगा।

समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार 480 अंकों के साथ राज्य में दूसरे स्थान पर हैं। वह एसके हाई स्कूल जितवारपुर के छात्र हैं। तीसरे स्थान पर भोजपुर के श्री हरकेन कुमार जैन ज्ञान स्थली आरा के छात्रा शुभम कुमार हैं। उन्हें 478 अंक मिले हैं। बिहार बोर्ड में इस बार 14 लाख 94 हजार 71 विद्यार्थी सम्मलित हुए थे। इनमें से 7 लाख 29 हजार 213 छात्राएं थीं।

इस बार कुल 80.59% विद्यार्थी पास हुए हैं। इनमें से 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं। कुछ 12 लाख 2 हजार, 30 विद्यार्थी पास हुए हैं।

 

 

Tags:    

Similar News