जानिए क्या है खरमास, 15 दिसंबर से है शुरू… एक माह बंद रहेंगे मांगलिक कार्य… खरमास में करें इनकी पूजा, मिलेगा लाभ

Update: 2020-12-15 03:46 GMT

नईदिल्ली 15 दिसंबर 2020. सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने के साथ ही 15 दिसंबर से खरमास प्रारंभ हो जाएगा। इसे मलमास भी कहा जाता है। खरमास 14 जनवरी 2021 तक चलेगा। खरमास में विवाह, मुंडन, गृहप्रवेश आदि मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। इस कारण अब एक महीने इन सभी कार्यो पर प्रतिबंध रहेगा। विवाह के मुहूर्त की बात करें तो 11 दिसंबर के बाद अब सीधे 24 अप्रैल से विवाह के शुद्ध मुहूर्त प्रारंभ होंगे। क्योंकिइस बीच गुरु और शुक्र भी अस्त हो जाएंगे। कुछ पंचांगों में 14 दिसंबर तक विवाह के मुहूर्त बताए गए हैं।

सूर्य जब-जब बृहस्पति की राशियों धनु और मीन में प्रवेश करता है तब मलमास होता है क्योंकिसूर्य के कारण बृहस्पति निस्तेज हो जाते हैं। इसलिए मलमास में सभी शुभ कार्य जैसे विवाह, मुंडन, गृहप्रवेश आदि नहीं किए जाते हैं क्योंकिशुभ कार्यो के लिए बृहस्पति का साक्षी होना आवश्यक है। इस मास में किसी नए कार्य की शुरुआत करना उत्तम नहीं होता है। सगाई, गृह निर्माण प्रारंभ, नवीन गृह प्रवेश आदि भी नहीं किए जाते हैं।

सूर्य के धनु राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास यानी अशुद्ध मास का आरंभ हो जायेगा. खरमास में भगवान नारायण की पूजा विशेष फलदायी होती है. इस मास में विष्णु सहस्त्रनाम, पुरुष सूक्त, सत्यनारायण कथा, भागवत पाठ, आदित्य हृदयस्त्रोत्र का पाठ, भास्कर को अर्घ्य तथा गरीब, असहाय को अन्न, वस्त्र का दान, गौ सेवा आदि से पुण्य फल मिलता है.

सूर्य का राशि परिवर्तन

  • सूर्य का धनु राशि में प्रवेश का समय : बुधवार 16 दिसंबर, प्रातः 6:15 बजे
  • सूर्य का धनु राशि में समयावधि : लगभग एक मास
  • सूर्य की स्थिति में परिवर्तन : 14 जनवरी 2021 को दोपहर 2:03 बजे मकर राशि में प्रवेश

2021 : शुभ विवाह

  • जनवरी : 18
  • अप्रैल : 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30
  • मई : 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 26, 28, 29, 30
  • जून : 3, 4, 5, 16, 19, 20, 22, 23, 24
  • जुलाई : 1, 2, 7, 13, 15
  • नवंबर : 15, 16, 20, 21, 28, 29, 30
  • दिसंबर : 1, 2, 6, 7, 11, 13

खरमास में शादी-विवाह व अन्य मांगलिक कार्य वर्जित

खरमास के दौरान कोई भी शुभ मांगलिक आयोजन नहीं होंगे. विवाह के अलावा नये घर में गृह प्रवेश, नये वाहन की खरीद, संपत्तियों का क्रय विक्रय, मुंडन संस्कार जैसे अनेक शुभ कार्य वर्जित होते हैं. खरमास 14 जनवरी 2021 को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही समाप्त हो जायेगा.

सूर्य, गुरु की राशि धनु एवं मीन राशि में प्रवेश करता है तो इससे गुरु का प्रभाव समाप्त हो जाता है. शुभ मांगलिक कार्यों के लिए गुरु का पूर्ण बली अवस्था में होना आवश्यक है. कहा जाता है कि इस दौरान सूर्य मलिन अवस्था में रहता है. इसलिए इस एक माह की अवधि में किसी भी प्रकार के शुभ मांगलिक कार्य नहीं किये जाते.

 

Tags:    

Similar News