सरकारी भर्ती: यूपी पीएससी ने जारी किया 2382 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन, 5 जनवरी अंतिम तिथि
एनपीजी डेस्क। उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य विभाग में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किए हैं। स्वास्थ्य विभाग ( एलोपैथी) में 2382 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किए गए हैं। कुल 15 प्रकार के पदों पर भर्ती होगी। जिसमें सबसे अधिक 488 पद जनरल फिजिशियन के है। इसके अलावा गायकनोलॉजिस्ट के 346 पदों, एनेस्थे टिस्ट के 476 पद पीडियाट्रिक के 418, जनरल सर्जन के 401 पद है। इसके अलावा अन्य पदों पर भी भर्ती होगी। जिसमे डर्मेटोलॉजिस्ट, आर्थोपेडिक, साइकेट्रीस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट,फारेंसिक साइंस आदि के पदों पर भी भर्ती होगी। 5 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि दो जनवरी 2023 व आवेदन की अंतिम तिथि 5 जनवरी 23 है। आयोग ने स्प्ष्ट किया है कि यदि आवेदकों की संख्या अधिक होगी तो ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें माईनस मार्किंग होगी।