क्या आप भी नौकरी ढूंढ रहे हैं? बस हटानी होगी बर्फ और बरसेगा पैसा; जानें यहां का अनोखा विंटर ऑफर

अगर आप विदेश में करियर बनाने की सोच रहे हैं और कड़ी मेहनत करने का जज्बा रखते हैं, तो कनाडा का विंटर सीजन आपके लिए नोटों की बारिश कर सकता है।

Update: 2025-12-26 10:50 GMT

क्या आप भी नौकरी ढूंढ रहे हैं? बस हटानी होगी बर्फ और बरसेगा पैसा; जानें यहां का अनोखा विंटर ऑफर

Canada Snow Removal Job Salary : कनाडा : अगर आप विदेश में करियर बनाने की सोच रहे हैं और कड़ी मेहनत करने का जज्बा रखते हैं, तो कनाडा का विंटर सीजन आपके लिए नोटों की बारिश कर सकता है। कनाडा के कई प्रांतों में जब पारा शून्य से नीचे गिरता है और चारों तरफ बर्फ की मोटी परत जम जाती है, तब वहां एक खास पेशे की मांग रॉकेट की तरह बढ़ जाती है। इसे स्नो रिमूवल यानी बर्फ हटाने का काम कहा जाता है। चौंकाने वाली बात यह है कि महज कुछ महीनों के इस काम के लिए वहां की कंपनियां करोड़ों का टर्नओवर रखने वाले अधिकारियों जैसी सैलरी और बोनस ऑफर कर रही हैं।

Canada Snow Removal Job Salary : कनाडा की अर्थव्यवस्था के रक्षक हैं ये कर्मचारी कनाडा में ओंटारियो, अल्बर्टा और क्यूबेक जैसे इलाकों में जब भारी बर्फबारी होती है, तो सड़कें और हाईवे जाम हो जाते हैं। अगर समय रहते इन रास्तों को साफ न किया जाए, तो सप्लाई चेन रुक सकती है और पूरा शहर थम सकता है। यही कारण है कि स्नो रिमूवल ऑपरेटरों को वहां 'इमरजेंसी वर्क फोर्स' की तरह देखा जाता है। सुबह लोगों के ऑफिस जाने से पहले रास्तों को साफ करना इन कर्मचारियों की जिम्मेदारी होती है, जिसके बदले उन्हें मोटा मेहनताना दिया जाता है।

Canada Snow Removal Job Salary : सैलरी का गणित: महीने की कमाई लाखों में कनाडा में इस काम के लिए मिलने वाली सैलरी किसी बड़े कॉर्पोरेट पैकेज से कम नहीं है। स्नो रिमूवल ऑपरेटर की सालाना कमाई उनके अनुभव और काम की लोकेशन पर निर्भर करती है:

सालाना पैकेज: इस फील्ड में काम करने वाले लोग साल भर में 45,000 डॉलर से लेकर 85,000 डॉलर तक कमा लेते हैं। भारतीय मुद्रा में यह रकम 40 लाख से 75 लाख रुपये के बीच बैठती है।

प्रति घंटा कमाई: यदि कोई व्यक्ति फ्रीलांस या घंटे के हिसाब से काम करता है, तो उसे कम से कम 20 डॉलर (करीब 1,700 रुपये) प्रति घंटा मिलते हैं। अनुभव बढ़ने पर यह रेट और भी ज्यादा हो जाता है।

बोनस और ओवरटाइम: कमाई को कर देते हैं डबल

इस नौकरी की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें सिर्फ फिक्स सैलरी ही नहीं मिलती, बल्कि मोटी एक्स्ट्रा इनकम के भी रास्ते खुले हैं। चूंकि बर्फबारी का कोई तय वक्त नहीं होता, इसलिए अक्सर कर्मचारियों को एक्स्ट्रा शिफ्ट करनी पड़ती है। इसके लिए उन्हें 'ओवरटाइम' मिलता है, जो सामान्य वेतन का दोगुना तक हो सकता है। इसके अलावा, जो कर्मचारी पूरा सीजन मजबूती से टिके रहते हैं, कंपनियां उन्हें सीजन के अंत में 10,000 डॉलर (लगभग 8.5 लाख रुपये) तक का 'रिटेंशन बोनस' भी देती हैं।

जोखिम भरा काम और मिलने वाली सहूलियतें

जमा देने वाली ठंड में काम करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है, इसलिए कंपनियां अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और आराम का पूरा ख्याल रखती हैं। कर्मचारियों को हाई-टेक स्नो ब्लोअर और हैवी ट्रैक्टर्स चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है। साथ ही, उन्हें सबसे उच्च दर्जे के थर्मल जैकेट, दस्ताने और जूते मुफ्त मुहैया कराए जाते हैं। दूर-दराज के इलाकों में काम करने वालों को रहने की जगह और यात्रा के लिए डीजल का खर्चा (Travel Allowance) भी कंपनी ही उठाती है। कुछ प्रतिष्ठित कंपनियां अपने पुराने कर्मचारियों को हेल्थ इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं भी देती हैं।

मेहनत का मीठा फल

कनाडा में स्नो रिमूवल की नौकरी उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो कम समय में अच्छी खासी बचत करना चाहते हैं। हालांकि, इसके लिए शारीरिक मजबूती और बर्फीले तूफानों के बीच काम करने के साहस की जरूरत होती है। जो लोग इस चुनौती को स्वीकार करते हैं, कनाडा उनके लिए डॉलर के दरवाजे खोल देता है।

Tags:    

Similar News