अर्जुन अवार्ड से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी का निधन, ये रिकॉर्ड रहे इनके नाम

Update: 2020-12-31 09:06 GMT

नईदिल्ली 31 दिसंबर 2020. 1975 हॉकी विश्व कप में भारत को जीत दिलाने वाले माइकल किंडो का गुरुवार को 73 साल की उम्र में निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक, आज सुबह उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें राउलकेला के आईजीएच अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

उपलब्धि

माइकल किंडो वर्ष 1975 विश्वकप में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के आयरन गेट रहे. इससे पहले वर्ष 1971 विश्व कप में कांस्य पदक, वर्ष 1972 ओलंपिक में कांस्य पदक, वर्ष 1973 विश्व कप में रजत पदक सहित एशियन गेम, एशिया कप, कॉमनवेल्थ गेम सहित विश्व के कई प्रतियोगिता में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किये.

झारखंड के सिमडेगा जिला अंतर्गत कुरडेग प्रखंड के बैघमा गांव में माइकल किंडो का जन्म हुआ था. सेना में नौकरी करते हुए वे भारतीय टीम तक पहुंचे थे. सेना से सेवानिवृत्ति के बाद सेल राउरकेला में वे हॉकी का प्रशिक्षण देते थे. वे राउरकेला में ही बस चुके थे. उनका निधन खेल जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वह हमेशा सिमडेगा आते थे और नन्हें खिलाड़ियों से मिलकर अपने अनुभवों को साझा कर खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित करते थे.

Tags:    

Similar News