कोरोना के मद्देनजर संजय दत्त ने गरीब परिवारों की मदद के लिए आये आगे, कहा- लोगों की मदद करना चाहता हूं

Update: 2020-04-14 16:12 GMT

मुंबई 14 अप्रैल 2020. एक्टर संजय दत्त ने बताया है कि वह एक हजार गरीब परिवार को खाना मुहैया कराएंगे, साथ ही उन्हें पैसे से भी मदद करेंगे। संजय दत्त कहते हैं कि पूरी दुनिया के लिए यह एक ऐसा वक्त है जिसमें सभी लोग परेशान हैं। हर कोई एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहा है। फिर वह चाहे उन्हें घर पर सुरक्षित रहने की सलाह देने के लिए हो या फिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहने की। मैं, कोशिश कर रहा हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सकूं।

इससे पहले संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह घर की छत पर वर्कआउट करते नजर आ रहे थे। आपको बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के चलते संजय दत्त यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह खुद को फिट रख सकें। इसके अलावा वह लोगों से अपील करते नजर आए थे कि वह भी घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें।

वीडियो में संजय दत्त कह रहे थे कि खुद को फिट रखना बेहद जरूरी है, वह भी ऐसे समय में। इसलिए अच्छा खाएं, हेल्दी रहें और एक्सरसाइज करते रहें। इस दौरान संजय दत्त काले रंग के आउटफिट में नजर आए थे। और वह हल्की जॉगिंग करते दिखाई दिए थे।

Tags:    

Similar News