राजधानी में मुख्यमन्त्री ने दी करोड़ों की सौगात, पूर्व मुख्यमन्त्री बोले- पैसे भाजपा शासनकाल में दिये गए थे…. कांग्रेस ने किया पलटवार

Update: 2021-08-20 12:06 GMT

रायपुर 20 अगस्त 2021. मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर को करोड़ों की सौगात दी है, लेकिन अब उन सौगातो पर श्रेय लेने की राजनीति शुरु हो गयी है. पूर्व मुख्यमन्त्री ने ट्वीट कर अपने कार्यकाल में पैसे देने की बात कही तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने भाजपा कार्यकाल के वक़्त हुए कामों पर ही सवाल खड़े कर दिये.

पूर्व मुख्यमन्त्री रमन सिंह ने आज शाम बैक टू बैक ट्वीट कर कहा है कि

“आज नगर निगम रायपुर के चार विकास कार्यों का शुभारंभ
भूपेश बघेल जी कर रहे है, उसकी कुल लागत लगभग 85 करोड़ है, इसमें से 77 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास भाजपा सरकार में हुआ था। प्रदेश की जनता को बधाई, भाजपा सरकार ने विकास की लकीर बहुत बड़ी खींची है”

 

वहीं एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि…

 

“प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कल्पना के अनुरूप रायपुर में बड़ौदा (गुजरात) की तर्ज पर बहुप्रतीक्षित बस टर्मिनल के लिए 49 करोड़ की राशि भाजपा
ने स्वीकृत की थी। आज
भूपेश बघेल सरकार उसका लोकार्पण कर रही है। भाजपा के प्रयासों से जनता को यह सौगात मिल रही है। बधाई”

 

रमन सिंह के इस ट्वीट कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि

“भाजपा सरकार के समय में जितने भी काम हुए हैं, वो आधे अधूरे और गुणवत्ताविहीन है, कांग्रेस सरकार सभी कामों को पूरा कर रही है, और इस तरह से जो योजनाओं में श्रेय लेने की बीजेपी कर रही है, उसे जनता पसंद नहीं कर रही है “

Tags:    

Similar News