बजट में संपूर्ण संविलियन, क्रमोन्नति, वेतन विसंगति की मुख्य मांगों को पूर्ण करने का ‘संयुक्त शिक्षक संघ” देगा सुझाव… सरकार अपने चुनावी संकल्प पत्र को याद करते हुए पूर्ण करें मांग..
रायपुर, 22 जनवरी 2020।संयुक्त शिक्षक संघ पंजीयन क्रमांक 2571 के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नए बजट 2020-21 हेतु राज्य के आम जनता से सुझाव मांगा गया है। सरकार ईमेल आईडी bhagidaribudget2020@gmail.com एवं वाट्सएप नं. 7440413604 में छत्तीसगढ़ का बजट कैसा हो इसका सुझाव मांगा गया है। संयुक्त शिक्षक संघ सरकार के इस कदम का स्वागत करता हैं। जनता के सुझाव को बजट में शामिल करना एक अनोखी पहल हैं।
आने वाले इस महत्वपूर्ण बजट में संयुक्त शिक्षाकर्मी/शिक्षक संघ शिक्षक सवर्ग के लंबित व मुख्य मांग संपूर्ण संविलियन ,क्रमोन्नति एवं वेतन विसंगति को बजट में शामिल कर पूरा करने का मांग रखा जाएगा। संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने कि संयुक्त शिक्षक संघ के संकुल, विकास खण्ड, जिला ,प्रदेश के प्रत्येक पदाधिकारी एवं शिक्षक सदस्य तथा आम शिक्षक व जनता से अपील किया है कि शिक्षक संवर्ग की उक्त मुख्य मांग जिससे वे वंचित है उसे पूरा करने के लिए सरकार द्वारा जारी ई-मेल आईडी एवं वाट्सएप नं. मांग को जरूर रखे।
साथ ही वर्तमान कांग्रेस की सरकार द्वारा अपने चुनावी संकल्प पत्र में शिक्षक सवर्ग से किए गए वायदे को याद दिलाते हुए इस बजट में उसे पूरा करने का मांग किया जाता हैं। समस्त पदाधिकारी व शिक्षक साथी सरकार द्वारा किए गए वायदे को याद दिलाते हुए उसे मांग पूरा करने का सुझाव अवश्य देवे।