IG रतन डांगी का असर : तीन बरसों से पुलिस लाईन में मौजूद सत्तर आरक्षकों को मिला थाना.. जशपुर में 151 पुलिसकर्मियों के हुए स्थानांतरण

Update: 2020-02-21 06:50 GMT


अंबिकापुर,21 फ़रवरी 2020।बरसों से पुलिस लाईन में मौजुद पुलिसकर्मियों के भाग्य खुल गए हैं, क़रीब सत्तर जवानों को तीन बरसों बाद थाने की पोस्टिंग मिली है। IG रतन लाल डाँगी के निर्देश के बाद जशपुर में कप्तान शंकर लाल बघेल ने 151 पुलिसकर्मियों को नई जगहों पर पदस्थापित कर दिया है।
इस सुची में प्रधान आरक्षक से लेकर आरक्षकों के नाम हैं।जिनमें सत्तर के आसपास उन आरक्षकों के नाम है जिनकी लंबे अरसे से लाईन में ही पदस्थापना थी।
IG सरगुजा रतन डाँगी ने दरअसल कोरिया ज़िले में दौरे के दौरान तीन से पाँच बरसों से एक ही जगह पर तैनात पुलिसकर्मियों को रवानगी के आदेश देते हुए सख्त नाराज़गी जताई थी। जिसके बाद सूरजपुर में एक जंबो लिस्ट निकली और ठीक बाद जशपुर से यह सूची जारी हुई है।
IG रतन डाँगी ने NPG से कहा
“ पुलिसलाईन में मौजुद पुलिसकर्मी हों या थानों में.. उनकी बेहतर उपयोगिता का लाभ ही तब मिलना है जबकि वे रोटेशन पर हों,और यही हो रहा है”
संकेत है कि जंबो सुची बलरामपुर और सरगुजा से आनी है।

 

 

 

Similar News