लाॅकडाउन में ज़रूरी सामान राशन,दवाई और डेयरी उत्पादों की घर पहुंच सेवा… कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर निगम ने दुकानों को किया अधिकृत…देखें सूची

Update: 2020-03-30 15:45 GMT

बिलासपुर 30 मार्च 2020. “कोरोना” संकट की वजह लागू लाॅकडाउन में ज़रूरी सामान राशन,दवाई और डेयरी उत्पादों की घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराने के लिए कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर निगम ने सभी जोन स्तर पर दुकानों को इसके लिए अधिकृत किया है। जिसकी जोन स्तर पर सूची बनाई गई है. इस सूची में क्षेत्र उल्लेखित किया गया है और दुकान का नाम और नंबर जारी किए गए है, जिसमें संपर्क कर शहरवासी अपनी ज़रूरत के सामान घर पर मंगा सकते है। निगम द्वारा जारी दुकानों की सूची में 104 राशन दुकान, 58 दवाई दुकान और 45 डेयरी दुकान शामिल है।

लाॅकडाउन के कारण आमजन को असुविधा ना हों और लोग घर पर ही रहें इसके लिए ये व्यवस्था बनाई गई है। इसके अलावा आमजनों के लिए पहले से ही नगर निगम बिलासपुर राशन और दवाईयां घर पहुंचा रही है और ऐसे ज़रूरतमंद लोग जो अपने लिए भोजन की सामग्री जुटा पाने में असमर्थ है, उनके लिए निःशुल्क राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

देखिये पूरी लिस्ट…..क्लीक करें लिंक

 

 

Tags:    

Similar News