VIDEO: गंगरेल में हाई अलर्ट… जानिए जानिए कलेक्टर को क्यों जारी करना पड़ा ये आदेश

Update: 2021-02-19 06:28 GMT

धमतरी 19 फरवरी 2021. चंदा हाथियों के दल ने गंगरेल गार्डन में जमकर उत्पात मचाया है, जिससे शासन को काफी नुकसान हुआ है। हाथियों ने गार्डन के बड़े.पेड़, खिलौने, लाइट, रेलिंग को तहस नहस कर दिया। इधर हाथियों का दल विगत कुछ दिनों से गंगरेल पर्यटन क्षेत्र के आसपास विचरण कर रहा है। उनके विचरण की वजह से किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने गंगरेल पर्यटन क्षेत्र के गार्डन, बगीचा, अंगारमोती मंदिर में पर्यटकों के दर्शन तथा वाॅटर स्पोर्ट्स में गतिविधियां आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया है।उन्होंने बताया है कि बरदिहा एवं अन्य रिसोर्ट में पूर्व से आरक्षित अतिथियों का आगमन प्रतिबंध से मुक्त रहेगा, किन्तु अन्य पर्यटकों को सलाह दी गई है कि सुरक्षा की दृष्टि से वे रिसोर्ट, मोटल अथवा होटल के अंदर ही रहें। इसके अलावा हाथी जिन ग्राम पंचायतों में विचरण कर रहे हैं, वहां कलेक्टर ने जनमानस की सुरक्षा के हित में हाई अलर्ट घोषित किया है।

Full View

Tags:    

Similar News