Home Remedies For Oily Scalp : तरह-तरह के शैंपू अपनाने के बावजूद स्कैल्प बना रहता है चिपचिपा, अपनाएं ये घरेलू उपाय

Update: 2023-10-31 15:46 GMT

Home Remedies For Oily Scalp: चिपचिपे ऑइली स्कैल्प की परेशानी बहुत से लोग झेलते हैं। इस जिद्दी तेल से मुक्ति पाने के लिए लोग तरह-तरह के शैंपू ट्राई करते हैं। रुटीन से डबल मात्रा में शैंपू यूज़ करते हैं। तंग आकर गर्म पानी से भी बात धोते हैं कि शायद इसी से तेल निकल जाए। लेकिन इन सारे उपायों से सिर्फ नुकसान ही होता है। ऐसे में समझ ही नहीं आता कि करें तो क्या करें। इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे बहुत सरल से घरेलू नुस्खे लाए हैं जिनकी मदद से आप ऑइली स्कैल्प की समस्या से राहत पा सकेंगे।

यह है तैलीय स्कैल्प की वजह

तैलीय स्कैल्प की वजह सीबम का अधिक उत्पादन है। वैसे तो स्कैल्प में सीबम के उत्पादन का उद्देश्य यह है कि यह नेचुरल नमी को बनाए रखे और स्कैल्प के साथ बालों की सेहत भी अच्छी रहे लेकिन यही सीबम जब अधिक मात्रा में बनने लगता है तो स्कैल्प को ऑइली बना देता है।

ऑइली स्कैल्प से राहत के लिए होम रेमेडीज़

1. चायपत्ती के पानी का करें इस्तेमाल

ये सबसे आसान उपाय है। एक पैन में दो चम्मच चाय पत्ती को एक मग भरकर पानी में डालकर उबाल लीजिए। अच्छे से उबालने के बाद इसे छान लें। इस पानी से अपने स्कैल्प को धोएं। आप टी बैग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. नींबू मिले पानी से सिर धोएं

एक रसदार नींबू का रस निचोड़ें। अब एक कप पानी में दो बड़े चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसे धीरे-धीरे अपने स्कैल्प पर मसाज करते हुए डालें।पांच मिनट रुकें और फिर साफ पानी से सिर धो लें।

3. अंडे की जर्दी आएगी काम

अंडे भी स्कैल्प की चिकनाई दूर करने के लिए बहुत काम के हैं। आपको करना यह है कि इसकी जर्दी (अंडे का पीला भाग) सेपरेट करें। अब इसमें एक चम्मच नारियल तेल और आधा टी स्पून नींबू का रस मिक्स करें। तीनों को अच्छी तरह मिक्स कर स्कैल्प पर लगाएं। 20 मिनट बाद ठंडे पानी से सिर धो लें। अगर अंडे की स्मैल से परेशानी हो तो किसी माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। वर्ना उसके बिना भी कोई दिक्कत नहीं है।

4. एप्पल साइडर विनेगर का उपयोग करें

एप्पल साइडर विनेगर के कई तरह के उपयोग आप जानते होंगे। यह ऑइली स्कैल्प की समस्या से लड़ने में भी उपयोगी है। आपको बस यह करना होगा कि इसकी 2 बड़े चम्मच मात्रा को 2 कप पानी में मिलाना है और इसे अपने स्कैल्प पर लगा लेना है। आखिर में बालों को ठंडे पानी से धो लें।

5. नीम की पत्तियां होंगी मददगार

आपको नीम की ताजा पत्तियों को पीसकर पेस्ट तैयार करना है। गाढ़े पेस्ट को अपने स्कैल्प पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा कर छोड़ दें। फिर नाॅर्मल पानी से सिर धो लें। तेल हटाने के अलावा नीम का पेस्ट आपके स्कैल्प की अन्य समस्याएं, बैक्टीरियल इंफेक्शन भी दूर करेगा।

6. बेकिंग सोडा का यूं करें इस्तेमाल

बेकिंग सोडा का उपयोग भी ऑइली स्कैल्प से राहत देगा। आपको बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर पेस्ट बनाना है। अब इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं। 15 मिनट बाद इसे धो दें।

7. मुल्तानी मिट्टी का मास्क लगाएं

अपनी ज़रूरत के हिसाब से मुल्तानी मिट्टी लेकर उसे पानी में गला दें। 2 घंटे बाद इसमें टमाटर का रस मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।इस पेस्ट को लगभग 20 मिनट तक स्कैल्प पर लगा हुआ छोड़ दें।जब यह सूख जाए तो गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें।

8. शिकाकाई पाउडर और दही का करें इस्तेमाल

शिकाकाई का इस्तेमाल सदियों से बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जा रहा है। यह ऑइली स्कैल्प के लिए भी उपयोगी है। आप शिकाकाई पाउडर को दही के साथ मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इसे स्कैल्प और पूरे बालों की लंबाई में लगाएं। 20 मिनट पर नाॅर्मल पानी से बालों को साफ कर लें।

Full View

Tags:    

Similar News