अनन्या बिटिया का “आगे हरेली तिहार” गाना सुना क्या आपने….बार-बार सुनने को करेगा दिल…. अमेरिका की विभाश्री साहू ने लिखा है ये दिल छू लेने वाला गीत….देखें वीडियो

Update: 2021-08-07 03:46 GMT

रायपुर 7 आगस्त 2021। विदेश (अमेरिका) में रहते हुए भी अपनी मिट्टी की ख़ुशबू को तरसते अप्रवासी भारतीय ने छत्तीसगढ़ी हरेली गीत लिखा है।
जी हाँ विभाश्री साहू जो की अमेरिका में रहती है वो तीज त्योहार के शुरू होते ही अपनी मिट्टी की महक पाने आतुर हो गई और अपने शब्दों में पिरोकर एक बहुत ही सुंदर हरेली गीत लिखकर बाल गायिका अनन्या नाग को भेजी।

Full View

 

अनन्या जो की कक्षा 7वीं की छात्रा है ने इस गाने को अपना स्वर दिया है और छत्तीसगढ़ की जनता से अपील किया है की हमें अपनी छत्तीसगढ़ी संस्कृति को भूलना नही है हमें छत्तीसगढ़िया त्योहारों को मनाने में शर्माना नही चाहिए ,जब की अपनी संस्कृति पर गर्व करते हुए इसे सभी को बताना चाहिए ,क़ि हमारी संस्कृति कितनी धनी है हर मायने में
अनन्या ने एक बार फिर अपने यूटूब चेनल अनन्या वाइस क्रीएशंस में हरेली 2021 त्योहार मनाने के लिए शानदार गाना प्रस्तुत किया है।इस गाने के अलावा आप Ananya voice creations par और भी हिंदी छत्तीसगढ़ी गाने सुन सकते हैं।

हरेली गीत “आगे आगे हरेली तिहार “ को बोल दिए है विभाश्री साहू (अमेरिका) ने, गाने को संगीत दिया है परवेज़ खान करिश्मा स्टूडीओ और गाने में विडीओग्राफ़ी और डायरेक्शन किया है हितेश देवांगन (रॉकट एंटर्टेन्मेंट) ने।

Tags:    

Similar News