अस्पताल अनुबंध (हाॅस्पीटल इम्पेनलमेन्ट) के लिए दिशा-निर्देश जारी….

Update: 2020-02-18 13:49 GMT
अस्पताल अनुबंध (हाॅस्पीटल इम्पेनलमेन्ट) के लिए दिशा-निर्देश जारी….
  • whatsapp icon

* डाॅ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना (डीकेबीएसएसवाॅय) व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में निजी अस्पतालों के अनुबंध के लिए दिशा-निर्देश वेब साईट में अपलोड कर दिये गये है

*. नये सिरे से योजना में होगा अस्पतालों का अनुबंध

*. नया अनुबंध होने तक पुराने अनुबंधित अस्पताल करते रहेंगे काम


रायपुर 18 फरवरी 2020 . राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना डीकेबीएसएसवाॅय व आयुष्मान भारत में निजी अस्पतालों को अनुबंधित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। डीकेबीएसएसवाॅय वेब साईट में इसका निरीक्षण किया जा सकता हैं।
निजी अस्पतालों को डीकेबीएसएसवाॅय व आयुष्मान भारत में अनुबंधित करने का काम शुरू हो गया हैं। इसके लिए डीकेबीएसएसवाॅय के वेब साईट में दिशा-निर्देश जारी कर दिये है। दिशा-निर्देश के हिसाब से निजी अस्पताल डीकेबीएसएसवाॅय के आॅनलाईन वेब साईट में अपनी सहमति दे सकते है ।
नये सिरे से अनुबंध होने तक पूर्व के अनुबंधित अस्पताल योजना में काम करते रहेंगे। नये सिरे से अस्पतालों के अनुबंधित हो जाने के बाद पूर्व के अनुबंधित अस्पतालों की मान्यता समाप्त हो जाएगी और नये सिरे से अनुबंधित अस्पताल काम करने लगेंगे।

Similar News