राजधानी में सवा करोड़ का सोना पकड़ाया, कोलकाता से लाकर रायपुर में खपाने की थी तैयारी….

Update: 2020-09-15 04:07 GMT

रायपुर 15 सितंबर 2020। राजधानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये ढाई किलों का सोना जब्त किया है। पकड़े गये सोने की कीमत सवा करोड़ के आसपास बतायी जा रही है। मुखबीर की सूचना पर ये कार्रवाई तेलीबांधा टीआई रमाकांत के नेतृत्व में की गयी है।
जानकारी के मुताबिक घटना तेलीबाधां थाना क्षेत्र की है। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की कार (नंबर सीजी 04एलएच 3978) में सोना लाया जा रहा है। सूचना के बाद तेलीबांधा टीआई रमाकांत के नेतृत्व में वीआईपी चौक के पास कार को रोका गया। कार की जब तलाशी ली गयी तो ढाई किलों सोना पुलिस ने जब्त किया गया। साथ ही कार सवार अशोक बेरा और उसके ड्रायवर को पकड़ा गया है। आरोपी खुद को सोने के व्यवसायी बता रहे है।
पुलिस पूछताछ मे आरोपियों ने बताया हैं कि, जब्त सोने को कोलकाता से लाये थे और रायपुर में जेवर बनाकर बेचने वाले थे। आरोपियों के खिलाफ थाने में अपराध दर्ज कर इसकी सूचना आईटी विभाग को दे दी गयी है। फिलहाल सोने के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News