पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकर पहुँचे नंदीग्राम.. रोते हुए लोगों की बातें सुन भावुक हुए राज्यपाल .. CM ममता से की अपील

Update: 2021-05-15 01:51 GMT

कोलकाता,15 मई 2021। चुनाव बाद हिंसा ग्रस्त ईलाकों में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकर का दौरा जारी है। राज्यपाल जगदीप धनकर आज पूर्वी मेदिनीपुर ज़िले के नंदीग्राम गाँव पहुँचे। यहाँ नागरिकों के समूह ने उन्हें रोते हुए घेर लिया। दौरे को लेकर जारी तस्वीरों में राज्यपाल धनकर बेहद भावुक दिख रहे हैं। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से इस दौरे का वीडियो भी जारी किया गया है।
राज्यपाल जगदीप धनकर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील की है
“राज्य कोविड के बेहद गंभीर संकट से गुजर रहा है.. और चुनाव के बाद जो प्रतिशोध की हिंसा हुई वो कभी देखा सुना नहीं गया है..लोग कठिनाई और भय से भरे हुए हैं..पश्चिम बंगाल पुलिस और सत्ताधारी पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रतिशोध का ऐसा ब्यौरा है कि उसका वर्णन करना मुश्किल है, मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आग्रह करुंगा कि वे इस पर ध्यान दें.. लोगों का विश्वास बहाल हो इस के लिए तत्काल कदम उठाएँ”
बताया गया है कि,राज्यपाल जगदीप धनकर का अभी हिंसा ग्रस्त रहे क्षेत्रों में लगातार दौरा जारी रहेगा।

Tags:    

Similar News